बीडी शर्मा, दमोह। दमोह जिले (Damoh) के पथरिया के सैकड़ों नागरिक जल संकट (Water crisis) को लेकर परेशान है। सोमवार को नगर परिषद कार्यालय (Patharia Nagar Parishad) पहुंचकर मिट्टी के खाली मटके फोड़े। प्रदर्शनकारियों में कांग्रेसी पार्षद के साथ खुद नगर परिषद के अध्यक्ष सुंदर लाल विश्वकर्मा शामिल थे और सीएमओ, पथरिया की बीएसपी विधायक रामबाई के खिलाफ नारेबाजी करते हुए नजर आए।
आपको बता दें की पथरिया नगर में बीते कई दिनों से पानी की किल्लत (water scarcity) से लोगों परेशान हैं। जिसे लेकर आज नागरिकों ने इकट्ठा होकर शहर के मुख्य मार्गों से नारेबाजी कर प्रदर्शन करते हुए नगर परिषद पथरिया के कार्यालय में पहुंचे थे और जोरदार प्रदर्शन किया। देश के साथ प्रदेश में भाजपा की सरकार है, साथ ही पथरिया नगर परिषद में अध्यक्ष पद पर भी भाजपा के ही सुंदर लाल विश्वकर्मा काबिज होने के बाद भी नगर में जलसंकट बना हुआ है।
हालांकि इस मामले में नगर परिषद अध्यक्ष सुंदर लाल विश्वकर्मा का कहना है कि नगर में सतुआ डैम से पानी की सप्लाई की जाती है। बारिश के दौरान डैम के बाजू से मिट्टी ढह गई, जिससे पूरा पानी बह गया। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से राशि की मांग की जो उपलब्ध नहीं हो सकी। इसके बाद मध्यप्रदेश शासन से उन्हें साढ़े तीन करोड़ रुपये की राशि मिली है, जिसका टेंडर लगाया गया है। फिलहाल पानी का संकट है, लेकिन अब नई व्यवस्था की जा रही है जिसके तहत प्रत्येक वार्ड में 3-3 टैंकर पानी सप्लाई किया जाएगा।
1 हफ्ते में व्यवस्थाएं दुरुस्त की जाएगी- नगर अध्यक्ष
नगर के चार कुओं का भी अधिग्रहण किया गया हैं, जिनसे दोनों टाइम पानी निकालकर टंकी भरी जाएगी, ताकि नगर में 3 से 4 दिन में पानी की सप्लाई हो सके। जिन वार्ड में सप्लाई नहीं हो पाएगी वहां पर टैंकर से पानी पहुंचाया जाएगा। इसके अलावा सुनार नदी से एक नई लाइन बिछाकर पानी की सप्लाई पूरी की जाएगी। अध्यक्ष ने बताया कि इस समय परिषद आर्थिक संकट से जूझ रही है, लेकिन फिर भी 1 सप्ताह में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली जाएगी।
अध्यक्ष सुंदर लाल ने नगर पालिका सीएमओ ज्योति सुनेरे पर भी आरोप लगाया है कि वह कार्यालय में मौजूद नहीं रहती हैं। मुख्यालय पर नहीं रहती है, इसलिए आज उन्होंने हाजिरी रजिस्टर अपने कब्जे में ले लिया है और उनकी अनुपस्थिति डाली गई है और इसकी शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों तक की जाएगी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक