मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना (Morena) जिले में एक सनकी प्रेमी ने प्रेमिका के भाई और एक टीचर को गोली मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को जिला अस्पताल में लाया गया, लेकिन हालत ज्यादा क्रिटिकल होने पर उनको डॉक्टरों ने ग्वालियर रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
घटनाक्रम सोमवार 4 बजे का है। मिडिल स्कूल क्रमांक-4 में छुट्टी होने के बाद छात्र बाहर निकल रहे थे। इसी दौरान 30 से 32 साल का एक युवक स्कूल आता है और एक लड़की का नाम लेते हुए कहा कि उसकी बेइज्जती किसने की है। हेडमास्टर व शिक्षक पूछने लगे कि लड़की किस कक्षा में पढ़ती है, क्या हुआ है। इतना सुनते ही सिरफिरे ने कट्टा निकालकर शिक्षकों पर फायरिंग कर दी। गोली शिक्षक हरीचंद्र शर्मा के सीने में जा धंसी। गोली लगते ही शिक्षक जमीन पर गिर पड़े। यह देखते ही स्कूल में भगदड़ गच गई। इसी बीच मौका मिलते ही सिरफिरा वहां से भाग गया। घायल टीचर को शिक्षकों ने जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें ग्वालियर रेफर किया गया।
इंदौर में डॉक्टर ने किया सुसाइड: C21 मॉल के दूसरे फ्लोर से लगाई छलांग, सिर के बल गिरने से हुई मौत
आरोपी टीचर को गोली मारने से पहले प्रेमिका के भाई को गोली मारी थी, फिर स्कूल में आकर शिक्षक को गोली मारी। लड़की के भाई को भी ग्वालियर रेफर किया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटना का मुआयना किया। फिलहाल कोतवाली थाना पुलिस सिरफिरे आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।
कोतवाली टीआई ने बताया कि घटना लगभग चार बजे की है। स्कूल की छुट्टी करने के बाद टीचर घर जा रहे थे, तभी आरोपी वहां पहुंचा और झोले से दो लिफाफा फेंकता है, साथ ही एक लड़की का नाम लेते हुए पूछता है कि उसे क्यों परेशान किया और फायरिंग कर दी। गोली टीचर के सीने पर लगी है। उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी अभी फरार है। उसकी तलाश की जा रही है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक