आजाद सक्सेना, दंतेवाड़ा। एनएमडीसी बचेली में दोपहर को रेलवे यार्ड में मालगाड़ियों को लोडिंग करने वाले हॉपर के बेल्ट में अचानक भीषण आग लगने से आफरा तफरी मच गई. आग लगने से 30 मीटर बेल्ट ओर बिजली उपकरण जलकर खाक हो गए, लेकिन 24 घंटे में मरम्मत हो गई है, जिसके बाद से काम फिर शुरू हो गया है.

करोड़ों का नुकसान एनएमडीसी को उठाना पड़ा, लेकिन 24 घंटे के अंदर एनएमडीसी के कर्मचारी अधिकारी मिलकर बेल्ट ओर उपकरण बदल कर काम शुरू कर दिए और प्रोडक्शन फिर से चालू हो गया. लोडिंग प्लांट के कर्मचारियों ने बताया कि हापर आग की गर्मी से बेंड नहीं हुआ. इस लिए 24 घंटे में बना कर तैयार कर दिए गया.

बता दें कि घटना की जानकारी मिलते ही डिप्टी डायरेक्टर माईनस सेफ्टी पीके जैन नागपुर से पहुंचे हैं. बारीकी से आग लगने के कारणों का जांच कर रहे हैं. लौह अयस्क की खदानों में युद्ध इस्तर पर ब्लास्ट कर लोहा का उत्पादन किया जा रहा है, ताकि मार्च महा में लक्ष्य पूरा किया जा सके.

देखिए VIDEO-

FIRE BREAKING: NMDC के रेलवे यार्ड में मालगाड़ियों को लोडिंग करने वाले हॉपर के बेल्ट में लगी आग

FIRE BREAKING: NMDC के रेलवे यार्ड में मालगाड़ियों को लोडिंग करने वाले हॉपर के बेल्ट में लगी आग

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus