बिलासपुर-1 जून 2016 को स्थापित फाउंडेशन क्रिकेट अकादमी ने सफलतापूर्वक अपने दो साल पूरे कर लिये.इन दो सालों में अकादमी ने कई गौरवपूर्ण उपलब्धि अर्जित की है. फाउंडेशन क्रिकेट अकादमी के चेयरमैन प्रिंस भाटिया ने बताया कि बिलासपुर की तारीख के आंगन में फाउंडेशन क्रिकेट अकादमी का बीज रोपने के दौरान दिलों में उठती तमाम आशंकाओं पर आपकी मोहब्बत और शुभकामनायें कुछ तरह भारी पड़ती गयी कि 80 होनहार और उदीयमान क्रिकेटर्स की छोटी सी संख्या के साथ शुरू हुई अकादमी के मैदान में आज 400 से अधिक क्रिकेटर्स का भविष्य आकार ले रहा है.
उन्होनें कहा कि अत्यंत सीमित संसाधन और छोटी सी टीम के साथ दो साल पहले आज के दिन शुरू हुई अकादमी में आज अंतराष्ट्रीय स्तर की क्रिकेट सुविधाएं मौजूद है जैसे बोलिंग मशीन,स्पीड मशीन,वीडियो एनालिसिस,फ्लड लाइट और साथ ही बहुत सी सुविधाएं.अकादमी की टीम ने जिस लगन और मेहनत से अकादमी की नींव पर शानदार इमारत खड़ी की है, प्रतिभावान और गुणी कोचों ने जिस तरह होनहार क्रिकेटर्स के पीछे पसीना बहाया है,प्रशिक्षार्थियो के उत्साही पेरेंट्स ने जिस अपनेपन के साथ अकादमी के हर क्रियाकलापों में बढ़चढ़ कर सहयोग किया है!अकादमी के बच्चों ने जिस धैर्य और लगन के साथ सीखने में दिलचस्पी दिखाई है,अकादमी के शुभचिंतको,सहयोगियों और चाहने वालों ने दिल की जिस गहराइयों से अकादमी को आशीर्वाद, शुभकामनाएं और सहयोग दिया है,ये उसी का नतीजा है कि हम आप सब आज अकादमी की दूसरी वर्षगांठ मना रहे है।
प्रिंस भाटिया ने उम्मीद जाहिर की कि आने वाले सालों में भी क्रिकेटरों को अकादमी की ओर से हरसंभव मदद की जायेगी और जिन उद्देश्यों के तहत अकादमी की स्थापना की गई है,उन उद्देश्यों को ध्यान में रखकर खिलाड़ियों के लिये सुविधाओं का और विस्तार किया जायेगा.