Sports News. शिखा पांडे की घातक गेंदबाजी के बाद जेस जोनासन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने डीवाई पाटिल स्टेडियम में सोमवार को खेले गए महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के रोमांचक मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) पर दो गेंद और 6 विकेट शेष रहते शानदार जीत दर्ज की. दिल्ली की यह तीसरी जीत है जबकि आरसीबी का टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत का इंतजार और बढ़ गया. ये आरसीबी की टूर्नामेंट में लगातार पांचवी हार है. जोनासन (15 गेंद में नाबाद 29 रन, चार चौके और एक छक्का) ने कैप (32 गेंद में नाबाद 32 रन, तीन चौके और एक छक्का) के साथ मिलकर 5वें विकेट के लिए 31 गेंद में 45 रन की अटूट साझेदारी कर दिल्ली को 19.4 ओवर में 4 विकेट पर 154 रन बनाकर जीत दिला दी. एलिस कैप्सी (38) और जेमिमा रोड्रिग्स (32) ने भी टीम की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया.

इससे पहले एलिस पैरी के अर्धशतक और रिचा घोष की तेजतर्रार पारी से आरसीबी ने बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने पर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 4 विकेट पर 150 रन बनाए. आरसीबी की ओर से पैरी ने 52 गेंद में पांच छक्कों और चार चौकों से नाबाद 67 रन की पारी खेला. उन्होंने रिचा घोष (16 गेंद में 37 रन, तीन छक्के, तीन चौके) के साथ चौथे विकेट के लिए 74 रन जोड़कर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. पैरी और रिचा की पारियों से आरसीबी की टीम अंतिम छह ओवर में 82 रन जोड़ने में सफल रही. दिल्ली कैपिटल्स की ओर से शिखा पांडे सबसे सफल गेंदबाज रहीं जिन्होंने 23 रन देकर तीन विकेट चटकाए.

आरसीबी की कप्तान और भारतीय सलामी बल्लेबाज स्मृति मानधना एक बार फिर से टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने में नाकाम रही. खराब फॉर्म से गुजर रही स्मृति 15 गेंद में महज 8 रन ही बना सकी. वह शिखा पांडे की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में बाउंड्री के नजदीक जेमिमा रोड्रिग्स को कैच दे बैठी. सोफी डिवाइन भी अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सकी और 19 गेंद में 21 रन बनाकर शिखा की दूसरी शिकार बनीं. इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट भी 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गई.

स्कोर बोर्ड में टीमों की स्थिति

टूर्नामेंट में अब तक कुल नौ लीग मैच खेला जा चुका है. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली मुंबई इंडियन्स की टीम अब तक अपराजित है और वह चार मैचों में आठ अंकों के साथ अंकतालिका में शीर्ष स्थान पर काबिज है. दूसरे स्थान दिल्ली कैपिटल्स की टीम है जिसके खाते में आठ अंक है लेकिन उसने मुंबई से एक मैच ज्यादा खेला है. यूपी वॉरियर्स तीसरे स्थान पर है. आरसीबी लगातार 5 मैचों में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है.

  1. मुंबई इंडियन्स (MIW)
    • मैच- 4
    • जीते- 4
    • हारे- 0
    • अंक- 6
    • नेट रन रेट : +3.524
  2. दिल्ली कैपिटल्स (DCW)
    • मैच- 5
    • जीते- 4
    • हारे- 1
    • अंक- 8
    • नेट रन रेट : +1.887
  3. यूपी वारियर्स (UPW)
    • मैच- 4
    • जीते- 2
    • हारे- 2
    • अंक- 4
    • नेट रन रेट : +0.015
  4. गुजरात जायंट्स (GGTW)
    • मैच- 4
    • जीते- 1
    • हारे- 3
    • अंक- 2
    • नेट रन रेट : -3.397
  5. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCBW)
    • मैच- 5
    • जीते- 0
    • हारे- 5
    • अंक- 0
    • नेट रन रेट : -2.109

प्लेइंग XI-

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु :

स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, एलिस पेरी, सोभना आशा, रिचा घोष (विकेटकीपर), हीथर नाइट, श्रेयांका पाटिल, प्रीति बोस, मीगन शट, दिशा कसत और रेणुका सिंह.

दिल्ली कैपिटल्स :

मेग लेनिंग (कप्तान), शेफाली वर्मा, मारियन कैप, जेमिमा रोड्रिग्ज, एलिस कैप्सी, जेस जोनासेन, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), अरुंधती रेड्डी, शिखा पांडे, राधा यादव और तारा नोरिस.