Rajasthan News: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दुर्गापुर स्थित राज्य कृषि प्रबंधन संस्थान में राजस्थान मिलेट्स कान्क्लेव-2023 के उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कृषक कल्याण और कृषि क्षेत्र विकास में राज्य सरकार ने अपनी अहम भूमिका निभाई है।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि किसानों के सर्वांगीण विकास की योजनाएं लागू करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता रही है। विधानसभा में दो बार पृथक कृषि बजट पेश कर पूरे देश में ऐतिहासिक पहल की। इसी का परिणाम है कि किसानों के साथ-साथ स्टार्टअप्स और उद्यमियों को आगे बढ़ने के अवसर मिले हैं।
उन्होंने कहा कि राजस्थान में मिलेट्स पर रिसर्च के लिए मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध है। करीब 42 कृषि महाविद्यालयों की स्थापना की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कृषि में हो रहे अनुसंधान के परिणाम स्वरूप हरित क्रांति का आगाज हुआ है। उन्होंने कहा कि कृषि अनुसंधान से किसानों को भविष्य के लिए अपनी फसल तैयार करने में लाभ मिलेगा।
इस आयोजन में सीएम गहलोत ने कहा कि किसानों के लिए प्रतिमाह 2000 यूनिट निःशुल्क बिजली उपलब्ध कराने का बजट प्रावधान किया है। इससे लगभग 12 लाख किसान लाभान्वित होंगे। घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट निःशुल्क बिजली दिए जाने से लगभग एक करोड़ उपभोक्ताओं के बिजली बिल शून्य हो जाएंगे। किसानों की सुविधा के लिए मुख्यमंत्री ने राजकिसान सुविधा एप लॉन्च किया।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने किए बड़े बदलाव, काजी निजामुद्दीन को बनाया प्रभारी, स्क्रीनिंग कमेटी में इमरान मसूद
- अंधकारमय हुआ 1 लाख अभ्यर्थियों का भविष्य! केंद्रीय चयन परिषद पर लगा बिहार पुलिस भर्ती में धांधली करने का आरोप
- Cylinder Blast: फिर ब्लास्ट से दहला भागलपुर; बाप-बेटे की मौत, 1 किमी तक गूंजी धमाके की आवाज
- ‘यह केवल कांग्रेस की हार नहीं…’ उपचुनाव में शिकस्त के बाद पूर्व सीएम का छलका दर्द, जानिए क्या कहा?
- दूल्हे को आया जबरदस्त गुस्सा, चलती गाड़ी पर हीरो की तरह चढ़ा, जानिए पूरा मामला