Mukesh Ambani News: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को बड़ा झटका लगा है। मुकेश अंबानी की संपत्ति में सोमवार को 1.3 अरब डॉलर की गिरावट आई है। फोर्ब्स रियल टाइम बिलियनेयर इंडेक्स के मुताबिक, मुकेश अंबानी को एक झटके में 1.3 अरब डॉलर यानी करीब 1,06,96,76,40,000 रुपये का नुकसान हुआ।

इस नुकसान के साथ, मुकेश अंबानी 82.1 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ फोर्ब्स बिलियनेयर्स इंडेक्स की सूची में 8वें नंबर से फिसलकर 9वें नंबर पर आ गए हैं।

रिलायंस के शेयरों में गिरावट

पिछले कुछ दिनों से शेयर बाजार से रिलायंस के लिए कोई अच्छी खबर नहीं आ रही है। बीते हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन के बाद हफ्ते के पहले कारोबारी दिन भी रिलायंस के शेयरों में गिरावट देखने को मिली।

रिलायंस का शेयर 1.65 फीसदी तक गिरकर 2284.90 रुपए पर बंद हुआ। वहीं, शुक्रवार को रिलायंस के शेयर में डेढ़ फीसदी की गिरावट आई। शुक्रवार को कंपनी के मार्केट कैप में 25,000 करोड़ रुपए से ज्यादा की गिरावट आई।

शुक्रवार को कंपनी का मार्केट कैप 15,71,724.26 करोड़ रुपये था, जो आज गिरकर 15,45,846.27 रुपये रह गया। यानी आज कंपनी के मार्केट कैप में 25,877.99 करोड़ रुपए की गिरावट आई।

‘धनकुबेर’ Mukesh Ambani तगड़ा झटका, अमीरों की लिस्ट लुढ़के, स्वाहा हो गए 1.3 अरब डॉलर

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus