रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के छठवें दिन शून्यकाल में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ दर्ज हो रहे झूठे मुकदमे का मामला उठाया. इस पर विपक्ष स्थगन प्रस्ताव लेकर आया. मुद्दे पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों में तीखी बहस के बीच सदन की कार्यवाही 5 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई.
नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा के कार्यकर्ताओं को चिन्हित करके फर्जी मुकदमे लादे जा रहे हैं. झूठे केस में फंसाया जा रहा है. हर राजनीतिक दल को अपनी बात रखने का अधिकार है. छत्तीसगढ़ में क्या आपातकाल लगा है? हर जिले में भाजपा के कार्यकर्ताओं को फंसाया जा रहा है. छोटे- छोटे कार्यकर्ताओ पर धाराएं लगाई गई यह उचित नहीं है.
चंदेल ने कहा कि कवर्धा में हमारे 3 नेताओं के खिलाफ जिलाबदर की कार्रवाई की जा रही है. सरकार इस तरह की कार्रवाई पर रोक लगाए. इस पर स्थगन दिया है, इसको ग्राह्य करके चर्चा कराया जाए. इसके साथ ही सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों में तीखी बहस शुरू हो गई. बीजेपी विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि हमारे कार्यकाल में एक राजनीतिक कार्यकर्ता के ऊपर जिला बदर की कार्रवाई नहीं हुई है. उमेश पटेल ने कहा कि आपकी सरकार में एक हमारा कार्यकर्ता पेशी जा रहा था.
पढ़ें नवीनतम खबरें –
- छपरा पहुंची सीएम नीतीश की प्रगित यात्रा, 425 करोड़ की लागत से बन रहे राजकीय मेडिकल कॉलेज एंव अस्पताल का किया लोकार्पण
- गलत और भ्रामक जानकारी देना 3 प्राचार्यों को पड़ा भारी, DEO ने जारी किया नोटिस, 3 दिन के अंदर देना होगा जवाब
- काले कारोबार का काला धन ! ट्रेन की बोगी में GRP को मिला पैसों से भरा बैग, रकम गिनते ही उड़ गए होश
- हिंदुस्तान में जब तक धर्मनिर्पेक्षता है तब तक देश की एकता और भाईचारे को मिटाने में कोई कामयाब नहीं होने वाला- संजय सिंह
- Dhanashree Verma के साथ अफेयर की खबरों पर Pratik Utekar ने तोड़ी चुप्पी, पोस्ट शेयर कर लिखा- फोटो देखकर दुनिया …
इसे भी पढ़ें –
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक