हेमंत शर्मा, इंदौर। केंद्र की पीएम श्री स्कूल योजना (PM SHRI Yojana) में मध्यप्रदेश के इंदौर जिले (Indore) के 15 स्कूलों (School) को चयनित किया गया है। प्रधानमंत्री स्कूल्स फॉर राइजिंग इंडिया (Pradhan Mantri Schools for Rising India) के तहत देश भर के सरकारी स्कूलों को विकसित और उन्नत किया जाएगा। ये सभी मॉडल स्कूल बनेंगे और इनमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति की हर बात शामिल होगी।
केंद्र सरकार की इस बेहद महत्वपूर्ण योजना में इंदौर जिले के 15 स्कूलों का चयन किया गया है, जिसमें से 6 स्कूल देपालपुर के है। सांसद शंकर लालवानी (Shankar Lalwani) ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प के मुताबिक योजना शुरू हुई है और इसमें इंदौर के 15 स्कूलों का चयन होना हमारे लिए गौरव की बात है। इन स्कूलों में नवीनतम तकनीक, स्मार्ट कक्षा, खेल और आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा।
बता दें कि केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के बाद बड़ा कदम उठाया। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने एक नई केंद्र प्रायोजित योजना ‘पीएम श्री स्कूल’ को मंजूरी दी। जिसके तहत देशभर के 14500 स्कूलों को पीएम श्री योजना के तहत अपग्रेड किया जाएगा। पीएम मोदी ने शिक्षक दिवस के मौके पर इसकी घोषणा की थी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक