राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश में मिशन 2023 (Mission 2023) की तैयारी शुरू हो गई है। इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Aam Aadmi Party convenor Kejriwal) और पंजाब के सीएम भगवंत मान (Punjab CM bhagwanman) ने मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Capital bhopal) में विधानसभा चुनाव 2023 (Assembly election) का शंखनाद किया। आप के एमपी में चुनावी शंखनाद पर सत्ताधारी पार्टी बीजेपी (BJP) ने पलटवार किया है। मामले में बीजेपी प्रवक्ता (BJP spokesperson) ने ट्विटर (Twitter) पर आम आदमी पार्टी पर हमला बोला है।

बीजेपी मीडिया प्रभारी लोकेन्द्र पाराशर का मामले में बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि- केजरीवाल के झांसे में मध्यप्रदेश की जनता आने वाली नहीं है। कहा कि- शिक्षा मंत्री शराब घोटाला करे यह सिर्फ आम आदमी पार्टी की सरकार में हो सकता है। जिस पार्टी के उपमुख्यमंत्री घोटाले के आरोप में जेल में बंद है उस पार्टी के संयोजक अपने आपको ईमानदार बता रहा है। जनता आप की कथनी और करनी को समझ चुकी है। कहा कि दिल्ली और पंजाब की जनता हर तरह से परेशान है। मध्यप्रदेश में गरीबों से लेकर आमजन की योजनाएं संचालित है। ऐसे में केजरीवाल के झांसे में मध्यप्रदेश की जनता आ ही नहीं सकती। उन्होंने इस मुद्दे को लेकर ट्वीट किया है।

बीजेपी मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर का ट्वीट

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus