शब्बीर अहमद,भोपाल। दिल्ली के सीएम केजरीवाल (Delhi CM Kejriwal) और पंजाब के सीएम भगवंत मान (Punjab CM Bhagwant Mann) आज मध्य प्रदेश दौरे पर हैं. राजधानी भोपाल स्थित दशहरा मैदान कार्यकर्ता सम्मेलन समारोह से 2023 का चुनावी शंखनाद किया. इस दौरान केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला है. देश का पीएम पढ़ा-लिखा होना चाहिए. अगर कम पढ़ा-लिखा पीएम होगा, तो कोई भी उनको बेवकूफ बना देगा.
दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा कि देश का प्रधानमंत्री पढ़ा लिखा होना चाहिए. देश प्रधानमंत्री पढ़े लिखे होते तो मनीष सिसोदिया को जेल नहीं भेजते. अगर ऐसा होता, तो उन्हें पता होता कि शिक्षा कितनी जरूरी है. अगर वो देशभक्त होते, तो वो मनीष सिसोदिया को शिक्षा मंत्री बना देते. पीएम के कम पढ़े लिखे होने के चलते कोई भी बेवकूफ बना सकता है. मनीष सिसोदिया दिख गया लेकिन व्यापमं नहीं दिखा. मध्यप्रदेश में चारों तरफ सिर्फ भ्रष्टाचार है. बीजेपी कहती है हमारी पार्टी में आकर भ्रष्टाचार करो. बीजेपी में रहने से किसी एजेंसी का डर नहीं है.
हमारे भ्रष्ट नेताओं के खिलाफ़ हम कार्रवाई करते हैं
केजरीवाल ने आगे कहा कि हमारे भ्रष्ट नेताओं के खिलाफ़ हम कार्रवाई करते हैं. कभी किसी भ्रष्ट कार्यकर्ता को बचाया नहीं है. रात दिन मेहनत कर एमपी में सरकार बनाना है. उनसे किसी ने कह दिया कि नोट बंदी कर दो, भ्रष्टाचार-आतंकवाद खत्म हो जाएगा. उन्होंने कर दिया. पूरा देश चौपट हो गया. लाइनों में लोग मर गए. भ्रष्टाचार खत्म नहीं हुआ.
इस बार विधायक नहीं बिकेंगे
सीएम केजरीवाल (Delhi CM Kejriwal) ने कहा कि वोट किसी को भी दो सरकार एमपी में बीजेपी की बनती है. जनता कांग्रेस को वोट देती है, सरकार बीजेपी की बन जाती है. इस बार एमपी ये नहीं चलने वाला है. इस बार विधायक नहीं बिकेंगे. अब एमपी में आप की सरकार बनेगी. अब एमपी में झाड़ू चलेगी. सिंगरौली से आप की एंट्री हो चुकी है. अभी ये ट्रैलर है. 2023 में पूरी फिल्म दिखेगी. मध्यप्रदेश की जनता ने बीजेपी और कांग्रेस दोनों को वोट दिया. एक मौका देकर देख लो काम नहीं किया तो अगली बार वोट मत देना.
बिजली-इलाज सब मुफ्त करने का ऐलान
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने चुनावी ऐलान करते हुए कहा कि दिल्ली और पंजाब की तरह मध्यप्रदेश में भी बिजली मुफ्त मिलेगी. एक बार एमपी की जनता मौका दे, आपके बच्चों का भविष्य बदल दूंगा. मोहल्ला क्लिनिक बनाएंगे, सबको मुफ्त इलाज मिलेगी. पंजाब में कई फसलों पर एमएसपी दी जा रही है. दिल्ली में 12 लाख सरकारी नौकरी दी गई. एमपी में नौकरी मांगने पर डंडे मिलते हैं. हमारी सरकार बनने पर सरकारी नौकरी मिलेगी और कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाएगा.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus