रायपुर/03 जून 2018। देश में इन दिनों नदियों के पानी को लेकर कई राज्यों में जमकर विवाद चल रहा है. खास-तौर पर छत्तीसगढ़ और उड़ीसा के बीच महानदीं के पानी के बंटवारे का विवाद खत्म होने की बजाए बढ़ते जा रहा है. इस मामले में आज रायपुर पहुँचे केन्द्रीय जलसंसाधन राज्यमंत्री अर्जुन मेघवाल ने कहा कि सरकार विवाद निपटारे के दिशा में काम कर रही है. मेघवाल ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने राज्य के विवाद पर रीजनल राज्यो की बैठक पर जोर दिया है. अलग-अलग राज्य के अपने विवाद है. इन विवादों को खत्म करने के लिए ट्रिब्यूनल बन गया है. ट्रिब्यूनल निर्णय करेगा. हालांकि हमारी सरकार इस दिशा में अब एक और कदम बढ़ा रही है. मानसून सत्र में सिंगल ट्रिब्यूनल बनाने का बिल आ सकता है जिसमे सभी विवाद हल किये जा सकेंगे. वहीं केन्द्रीय मंत्री के इस बयान छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी और राज्यसभा सांसद पीएल पुनिया ने कहा कि सरकार विवाद खत्म कराने के दिशा में सिर्फ शिगुफा छोड़ रही है. सुप्रीम कोर्ट से न्याय की उम्मीद की जा सकती है.