धीरज दुबे, कोरबा. आज तक आपने एंबुलेंस में मरीजों को ले जाते देखा होगा. लेकिन अब एंबुलेंस में गांजे की तस्करी की जा रही है. पुलिस ने कटघोरा के जड़गा मोड़ पर एंबुलेंस से एक टन गांजा बरामद किया है. गाड़ी चालक मौके से फरार हो गया है. कटघोरा पुलिस मामले की जांच में जुट गई है
एंबुलेंस में मरीजों की आड़ में गांजा भर कर कहीं खपाने जा रहे थे. मौके से आरोपी फरार हो गए है. बताया जा रहा है कि एंबुलेंस के नंबर को बदलकर चलाया जा रहा था. एडिशनल एसपी कीर्तन राठौर और एसडीओपी संदीप मित्तल मौके पर पुहंच गए है.
अभी फिलहाल ये पता नहीं चल सका कि गांजा कहां से लाकर किस जगह खपाया जाने वाला था. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. एंबुलेंस को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है.