प्रदीप ठाकुर,देवास। मध्य प्रदेश के देवास (Dewas) में प्रभारी तहसीलदार (Theft at Tehsildar house in charge) के आवास से दिनदहाड़े 1 लाख रूपये की रकम पार करने वाले चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मास्क पहने बदमाश ने मकान के 8 ताले तोड़ने के बाद CCTV का तार तोड़कर इस पूरे वारदात को अंजाम दिया था। लेकिन उसकी ये चालाकी काम नहीं आई।  

प्रिंसिपल को जिंदा जलाने का मामला: कोर्ट में पेश होगा 100 पेज का चालान, पुलिस ने दर्ज किए 16 लोगों के बयान, आरोपी को फांसी दिलाने की कर सकती है मांग

मिली जानकारी के अनुसार देवास की प्रभारी तहसीलदार पूनम तोमर के पॉश इलाके में स्थित शासकीय आवास पर रविवार को दिनदहाड़े चोर ने धावा बोल दिया था। उस समय घर में कोई भी मौजूद नहीं था। बताया गया कि चोर ने अलमारी से 1 लाख रूपये पर हाथ साफ कर दिया और फरार हो गया था। पुलिस ने आरोपी को शुजालपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 90 हजार रूपये बरामद कर लिया गया है। 

प्रेमिका के ड्राइवर पति की हत्या: आरोपी डॉक्टर को कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा, नींद का इंजेक्शन देकर रेता था गला, शव के कर दिए थे 70 टुकड़े

देवास एसपी डॉक्टर शिव दयाल सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले का खुलासा किया है। चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला 40 वर्षीय आरोपी मनोहर सेन मूल रूप से शाजापुर जिले का निवासी है। बताया गया कि पूर्व में भी आरोपी ने देवास में एक महिला अधिकारी के घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। इसके अलावा आरोपी पर उज्जैन, शाजापुर,देवास और सीहोर में 10 मामले दर्ज है।  

ऐसे आया पकड़ में 

प्रभारी तहसीलदार तोमर के घर के बाहर परिसर का कैमरा बंद करने के बाद आरोपी मनोहर सेन एक-एक कर घर के आठ ताले तोड़े। फिर अलमारी में रखे 1 लाख रूपये चुरा लिए। शातिर चोर ने बाहर का कैमरा तो बंद कर दिया, लेकिन घर के अंदर लगे कैमरों पर ध्यान ही नहीं दिया। जिसके चलते पूरी वारदात कैमरे में कैद हो गई। यह भी बताया गया कि जाते-जाते चोर डीवीआर समझकर एक अन्य बक्सा उठा ले गया। जिसके कारण अब वो पुलिस गिरफ्त में है। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus