शिवम मिश्रा, रायपुर. भाजपा के विधानसभा घेराव पर मुख्यमंत्री बघेल ने बीजपी से 2 सवाल पूछते हुए निशाना साधा है. सीएम बघेल ने कहा, भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं. 16 लाख मकान के आंकड़े कहां से आ गए? जबकि 7 लाख बचा है. भाजपा बताए कि हमारे सर्वे से सहमत है या नहीं? नए हितग्राही को मकान का लाभ मिलना चाहिए की नहीं?

आगे सीएम बघेल ने कहा, भाजपा भ्रम फैलाने का काम कर रही है. भाजपा जो फॉर्म भरवा रही है, उसकी सूची दे दे. भाजपा सिर्फ हल्ला करती है.

दिवंगत शिक्षाकर्मियों के परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति मामले को लेकर सीएम बघेल ने कहा, भाजपा बस हल्ला करती है. सदन में सवाल आया तो एक शब्द नहीं बोले. 2004 में नियम बना, 2013 में फिर नियम बना. केवल 9 पात्र 2007 तक थे. 2018 तक कितना अनुकंपा नियुक्ति की ये भाजपा बताए. अब क्योंकि शिक्षाकर्मी का कैडर ही खत्म हो गया है तो कैसे अनुकंपा नियुक्ति होगी.