Rajasthan News: राजस्थान की कांग्रेस सरकार में बीजेपी के नेताओं को नियुक्तियों को लेकर प्रदेश कांग्रेस में विवाद हो गया है। जिला उपभोक्ता जयपुर सेकेंड के अध्यक्ष और बांसवाड़ा में मेंबर पदों पर की गई इन नियुक्तियों के विरोध में कांग्रेस के नेता अपना गुस्सा सोशल मीडिया पर जाहिर कर रहे हैं।

बता दें कि ये नियुक्तियां वकील कोटे से की गई हैं। कांग्रेस बैकग्राउंड के वकीलों ने विरोध जताते हुए कांग्रेस हाईकमान तक शिकायत की है। दरअसल 13 मार्च को राज्य सरकार द्वारा जिला उपभोक्ता आयोगों में 12 अध्यक्ष और आठ मेंबर की घोषणा की गई।
जिला उपभोक्ता आयोग जयपुर सेकेंड में ग्यारसीलाल मीणा को अध्यक्ष का नाम तय किया गया। बता दें कि ग्यारसीलाल मीणा बीजेपी एसटी मोर्चे की प्रदेश कार्यसमिति में सदस्य हैं साथ ही बीजेपी लीगल सेल के मेंबर हैं।
इतना ही नहीं एक अन्य विभाग बांसवाड़ा आयोग में मेंबर बनाए गए कमलेश शर्मा भी बीजेपी की मेडिकल विंग से जुड़े हुए हैं। जिसके बाद से लंबे अरसे से अपनी नियुक्तियों का इंतजार कर रहे कांग्रेसी नेता अब खुलकर इसका विरोध कर रहे हैं।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- घर में घुसकर छोटे बच्चों और महिलाओं के साथ मारपीट, पुलिस से शिकायत पर नहीं हुई कार्रवाई, जान बचाकर रायपुर पहुंचा पीड़ित परिवार, कलेक्टर-एसपी से लगाई मदद की गुहार
- हनुमान जन्मोत्सव पर दंदरौआ धाम में लगेगा मेला: मंत्री राकेश शुक्ला करेंगे शुभारंभ, एक महीने के मेले में कई पुराने खेलों का भी होगा आयोजन
- यूपी के किसानों की बल्ले-बल्ले ! अब घर बैठे बेच सकेंगे फसल, एक क्लिक में जाने सारे डिटेल्स
- ‘क्षेत्र के विकास के लिए…’ 72 घंटे बाद समाधि से बाहर निकले ब्रह्मचारी मानसिंह, कहा- 10 मिनट तक धरती पर रहता है प्राण, फिर…
- निगम, मंडल, बोर्ड और आयोग की सूची पर फूटा गुस्सा, भाजपा नेता ने उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी लेने से किया इंकार