शिवम मिश्रा, रायपुर. विधानसभा में बुधवार को गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के विभागों से जुड़े बजट अनुदान मांगों पर चर्चा की. इस दौरान प्रदर्शन में शामिल होकर लौटे भाजपा विधायक शिवरतन शर्मा ने आंदोलन के दौरान पुलिस की बर्बरता का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की पुलिस ने बर्बरता की है. लाठी चार्ज किया है और आंसू गैस के गोले छोड़े गए हैं. हितग्राही घायल हुए हैं. गृहमंत्री का इस पर जवाब आना चाहिए. इस पर आसंदी ने मंत्री ताम्रध्वज साहू को अपने वक्तव्य में शिवरतन शर्मा के उठाए मामले पर जानकारी देने का निर्देश दिया.
मंत्री ताम्रध्वज साहू ने अपने जवाब में कहा कि भाजपा के विधानसभा घेराव को लेकर स्थिति ये है कि पुलिस-प्रशासन ने बैरिकेड लगाकर भाजपा नेताओं को रोकने का प्रयास किया. प्रदर्शनकारियों ने 5 में से 4 बैरिकेड तोड़ दिए. कई पुलिसकर्मियों को चोट आई है. जिनका प्राथमिक उपचार कराया जा रहा है. स्थिति नियंत्रण में है. व्यवस्था बनाने के लिए 3 नंबर बैरिकेड पर आंसू गैस के गोले छोड़े गए और वाटर कैनन का इस्तेमाल किया गया.
बता दें कि पीएम आवास के मुद्दे को लेकर भाजपा ने बुधवार को विधानसभा का घेराव किया. जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं समेत प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों ने भी हिस्सा लिया था. इस दौरान स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल को लगाया गया था.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक