न्यामुद्दीन अली अनूपपुर। अनूपपुर कलेक्टर आशीष वशिष्ठ (Anuppur Collector Ashish Vashisht) आज पुष्पराजगढ़ के सुदूरवर्ती ग्रामों में संचालित विद्यालयों के भ्रमण (school visits) पर थे। इस दौरान स्कूलों में बच्चों के लिए उचित व्यवस्वा नहीं होने पर कलेक्टर ने बीआरसीसी को तत्काल निलंबित करने और सर्व शिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयक के निलंबन का प्रस्ताव वरिष्ठ कार्यालय को भेजे जाने के निर्देश दिए।
अनूपपुर कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने पुष्पराजगढ़ क्षेत्र के सुदूरवर्ती ग्रामों के भ्रमण के दौरान शासकीय प्राथमिक विद्यालय गुड़ाडोंगरी का अवलोकन किया। यहां बच्चों के पेयजल के लिए बनाए गए प्लेटफार्म टूटा हुआ मिला। जिसके कारण बच्चों को पेयजल की सही तरीके से उपलब्ध नहीं होता। छात्रों ने कलेक्टर के पूछे जाने पर बताया कि उन्हें मॉडलर एजुकेशन किट का वितरण भी नहीं किया गया है। वहीं बच्चों ने बताया कि उन्हें मध्यान भोजन भी नहीं दिया गया है।
समीक्षा बैठक: CM शिवराज ने ‘लाडली बहना योजना’ को और सरल बनाने के दिए निर्देश
इस अव्यवस्था को देखकर कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर की और मौके पर बीआरसी से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान लापरवाही सामने आई। जिस पर कलेक्टर ने सर्व शिक्षा अभियान के पुष्पराजगढ़ के विकासखंड स्रोत समन्वयक (बीआरसीसी) को तत्काल निलंबित करने और सर्व शिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयक के निलंबन का प्रस्ताव वरिष्ठ कार्यालय को भेजे जाने के निर्देश दिए।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक