अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा (MP Assembly) सत्र की कार्यवाही प्रश्नोत्तर के साथ सुबह 11 बजे शुरू होगी। प्रश्नोत्तर के बाद मंत्री इंदर सिंह परमार(Minister inder singh parmar) बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम पटल पर रखेंगे। कई मुद्दों को लेकर ध्यानाकर्षण भी होगा। सीधी के बहरी- हनुमाना सड़क पर पुल क्षतिग्रस्त होने की स्थिति पर लोक निर्माण विभाग मंत्री (PWD minister) का ध्यान आकर्षित करने के लिए कांग्रेस (Congress) के पूर्व मंत्री ध्यानाकर्षण करेंगे। बीजेपी विधायक (BJP MLA) दिनेश राय मुनमुन पेंच के अंतर्गत नहरों का निर्माण न किए जाने को लेकर जल संसाधन मंत्री का ध्यानाकर्षण करेंगे। ध्यानाकर्षण के बाद कई सदस्यों की तरफ से आवेदनों की प्रस्तुति होगी। तृतीय अनुपूरक अनुमान की मांगों को लेकर भी मतदान होगा। कल बजट पर चर्चा के दौरान हंगामा हुआ था। आज भी सत्र के दौरान कई मुद्दों को लेकर हंगामा हो सकता है।

Read More: MP में ‘खाकी’ पर हमला’: पथराव में TI समेत 6 पुलिसकर्मी घायल, युवती की संदिग्ध मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा, छोड़ने पड़े आंसू गैस के गोले, CM ने ने मजिस्ट्रियल जांच के दिए आदेश

सीएम शिवराज सिंह चौहान आज कर्नाटक दौरे पर रहेंगे। सीएम रोड शो और ओबीसी के सम्मेलन में शामिल होंगे।कर्नाटक के विजयनगर जिले के होसपेट में सुबह 11 बजे भारतीय जनता पार्टी द्वारा विजय संकल्प यात्रा – 3 के तहत आयोजित रोड शो में भाग लेंगे। शाम 4:30 बजे बेलगावी जिले के अरभावी में आयोजित ‘ओबीसी समावेश’ कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।भाजपा कर्नाटक में चार विजय संकल्प रथ यात्रा निकाल रही है। विजय संकल्प रथ यात्रा में 75 जनसभाएं और 150 रोड-शो होंगे। आगामी चुनाव को देखते हुए बीजेपी के दिग्गज नेता ताकत झोंक रहे है। बीजेपी नेतृत्व ने सीएम शिवराज पर भरोसा जताते हुए जिम्मेदारी दी है।

वर्ल्ड चैंपियनशिप का अड्डा भोपाल फिर बनेगा। भोपाल में 21 मार्च से शूटिंग वर्ल्ड कप शुरू होगा। राज्य शूटिंग अकादमी में 33 देशों के 325 खिलाड़ी शामिल होंगे। चैंपियनशिप देश की पहली 83 गुणा 27 मीटर एयरकंडीशंड इंडोर रेंज में होगी। तकनीकी सहयोग के लिए एसआईयूएस स्विटजरलैंड के 4 विशेषज्ञ भी भोपाल आएंगे। 21 मार्च को कुशाभाऊ ठाकरे हॉल में उद्घाटन समारोह होगा। शाम छह बजे मुख्यमंत्री शिवराज उद्घाटन करेंगे। साथ ही शूटिंग रेंज के सामने बने 100 एकड़ मल्टी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का भी शिलान्यास होगा। उद्घाटन मध्य प्रदेश के राज्य खेल की मालखंभ प्लेयर शानदार परफॉर्मेंस देंगे।

Read More: लाडली बहना योजना होगी और सरल: समीक्षा बैठक में CM शिवराज ने अधिकारियों को दिए निर्देश

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus