Rajasthan News: रोबोटिक सर्जरी की सुविधा के बाद सवाई मानसिंह अस्पताल में अब एक और नई तकनीक से ऑपेरशन कर मरीजों को राहत देने की तैयारी है। सर्जरी विभाग में जल्द ही हाइड्रो सर्जरी सिस्टम की सुविधा मरीजों को मिलने वाली है।
इससे डाइबिटिक फुट, गैंगरीन, अल्सर इत्यादि बीमारियों से पीड़ित मरीजों के ऑपरेशन बगैर बेहोश किए हो सकेंगे। मरीज को एनेस्थेसिया की डोज देने की आवश्यकता नहीं होगी। इस सिस्टम के साथ बगैर दर्द के ही कम समय में सर्जरी हो सकेगी। वहीं, जिन मरीजों के डिब्राइडमेंट बार-बार करने पड़ते हैं, उनके ऑपरेशन एक बार में ही हो सकेंगे।
डॉक्टरों का कहना है कि डायबिटीज की वजह से पैरों में होने वाला घाव बढ़ जाते हैं।रक्त कोशिकाओं में थक्के जमा होने लगते हैं जिससे कोशिकाएं ब्लॉक हो जाती हैं। तब मरीज के पैरों में ब्लड सर्कुलेशन कम हो जाता है इससे पैर में गैंगरीन की शिकायत होने लगती है। इस नई तकनीक से ऑपरेशन मरीजों के लिए आसान होगा। इससे दर्द में राहत मिलेगी और बार-बार सर्जरी की जरूरत नहीं पड़ेगी।
एसएमएस सर्जरी विभाग में लेजर व हायड्रो सर्जरी सिस्टम के साथ ही इमरजेंसी ओटी में भी अब लेप्रोस्कोपिक सर्जरी हो सकेगी। अस्पताल अधीक्षक डॉ. अचल शर्मा का कहना है कि अस्पताल में एंडोवेनस लेजर सिस्टम से ऑपरेशन शुरू हो चुके हैं।
इससे पाइल्स, फिस्टुला, पाइलोनिडियल साइनस वेरिकोस बेन्स आदि बीमारियों से ग्रमित मरीजों के ऑपरेशन जल्दी व कम चीर फाड़ व बिना दर्द के हो सकेंगे।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- टोनही प्रताड़ना से पीड़ित परिवार से मिले अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के सदस्य, डॉ. दिनेश बोले – अंधविश्वास में न आएं ग्रामीण, कोई नारी टोनही नहीं
- भाजपा नेता की दबंगई: छापा मारने पहुंची आबकारी टीम के साथ की गाली-गलौज, जमकर किया हंगामा
- Utpanna Ekadashi: उत्पन्ना एकादशी कब मनाई जाएगी, इस दिन श्री विष्णु सहस्रनाम का पाठ सर्वश्रेष्ठ…
- ‘पुलिस पीछे पड़ी है’, प्रॉपर्टी डीलर को गोली मारने वाले आरोपी का ऑडियो वायरल, 4 महीने से तलाश में जुटी पुलिस
- IPL 2025 Mega Auction: दूसरे दिन गेंदबाजों पर हुई पैसों की बरसात, RCB ने भुवी के लिए खोला खजाना, मुकेश कुमार की भी लगी लॉटरी