Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा में वकीलों को सुरक्षा देने के बनाए जाने वाले नए कानून का विधेयक पेश कर दिया है। सरकार और वकील संगठनों के बीच हुए समझौते में 15 मार्च को यह विधेयक विधानसभा में रखने और 21 मार्च तक पारित किए जाने का वादा था।
वहीं दूसरी ओर प्रदेश के आम नागरिकों को राइट-टू-हेल्थ बिल पर विधानसभा की सलेक्ट कमेटी ने मुहर लगा दी है। अधिवक्ता संरक्षण विधेयक को विधि मंत्री शांति धारीवाल ने विधानसभा में रखा। जिसका वकीलों ने स्वागत किया है।
वकीलों की सुरक्षा के लिए पेश किए गए बिल में सुरक्षा और सजा दोनों का प्रावधान है। यदि वकील विशेष परिस्थितियों में सुरक्षा की मांग करते हैं तो पुलिस को उपलब्ध करवानी होगी। वहीं, वकील पर कोर्ट परिसर में कोई हमला करता है तो उसके लिए 7 साल तक की सजा और पचास हजार रुपए तक के जुर्माने का प्रावधान है।
इस विधेयक में वकील को धमकी के लिए दो साल तक कैद का प्रावधान किया गया है। वहीं अधिवक्ता की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने पर दोषी व्यक्ति को सात साल तक की सजा हो सकती है। अधिवक्ता के खिलाफ मिली शिकायत का निस्तारण 7 दिन में करना जरूरी है। ऐसे मामले की जांच में सदस्य उप-अधीक्षक से नीचे की रैंक का नहीं होगा।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Bihar News: केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के बयान से बिहार में भूचाल, पढ़े पूरी खबर..
- MP NEWS: खुले में मांस, लाउडस्पीकर-डीजे बजाने वालों पर फिर होगा एक्शन, अब चालान नहीं सीधे होगी FIR
- Ram Mandir Anniversary: 22 जनवरी को नहीं मनाई जाएगी राम मंदिर की वर्षगांठ, नई डेट आई सामने, ये है वजह…
- Odisha News: विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से
- दो दिन से लुकाछिपी खेल रहा तेंदुआ अचानक आया सामने, नजर मिलते ही झाड़ियों में जाकर छिपा, देखें वीडियो