रायपुर-कोरबा-जांजगीर. छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में हुए सड़क हादसे (ACCIDENT) में 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. पहला मामला रायपुर से है. यहां स्कूटी सवार नर्स को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया. जिससे युवती की मौके पर मौत हो गई. दूसरी घटना कोरबा जिले की है. तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार व्यक्ति को चपेट में ले लिया. दर्दनाक हादसे में व्यक्ति की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई. तीसरी घटना जांजगीर चांपा जिले की है. यहां तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े दो लोगों को ठोकर मार दी. इस हादसे में बुजुर्ग की मौत हो गई है.
नर्स की दर्दनाक मौत
रायपुर के देवपुरी इलाके में हुए सड़क हादसे में बाल्को मेडिकल सेंटर अस्पताल में कार्यरत स्टाफ नर्स की दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बुधवार को मृतिका प्रियाश्री बारीक उम्र 26 वर्ष अपनी ड्यूटी कर अस्पताल से स्कूटी पर सवार झोकर घर लौट रही थी. इस दौरान देवपुरी इलाके में तेज रफ्तार ट्रक ने युवती को रौंद दिया. इस हादसे में नर्स की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जानकारी के अनुसार युवती ग्राम हर्रादीपा जिला जशपुर की रहने वाली थी.
यह मामला टीकरापारा थाना क्षेत्र का है. इस मामले में पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर ट्रक को जब्त कर लिया है.
ट्रैक्टर के चपेट में आने से बाइक सवार की मौत
कोरबा के करतला थाना अंतर्गत हाई स्कूल नवापारा के सामने सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई. यहां तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार को चपेट में ले लिया. मृतक की शिनाख्त 48 वर्षीय खरमोरा निवासी शंकर मुखर्जी के रूप में हुई है. मृतक जल जीवन मिशन अंतर्गत ठेकेदारी कार्य के सिलसिले से अपनी मोटरसाइकिल क्रमांक – CG 12 AE 6348 से ग्रामीण क्षेत्र रामपुर में आया हुआ था और वापसी के दौरान यह हादसा हुआ. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया गया है. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया है.
अनियंत्रित कार ने ली बुजुर्ग की जान
जांजगीर चांपा जिले में कार चालक की लापरवाही से बुजुर्ग की मौत हो गई. यह मामला नवागढ़ थाना के नेगुरडीह गांव का है. जानकारी के मुताबिक, सड़क किनारे खड़े दो लोगों को अनियंत्रित कार ने ठोकर मार दी. इस हादसे में बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक व्यक्ति घायल हो गया है. घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया. मामले में पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक