Rajasthan News: नागौर जिले में हुए शादी की चर्चा पूरे प्रदेश में हो रही है। एक लड़की की शादी में उसके तीन मामाओं ने 3.21 करोड़ का मायरा भरा है। इतना कम नहीं था कि तीनों मामाओं ने गहने और अनाज भी इस मायरे में भरा।
बेटी को भरे जाने वाले मायरे में 16 बीघा खेत, 30 लाख का प्लॉट, 40 तोला सोना, एक किलो चांदी, एक ट्रेक्टर-ट्रॉली धान, एक स्कूटी और 81 लाख कैश तीनों मामा ने दिया। बता दें कि राजस्थान अंचल में यह अब तक का सबसे बड़ा माया माना जा रहा है।
बता दें कि यह शादी नागौर के झाड़ेली गांव में हुई। घेवरी देवी और भंवरलाल पोटलिया की बेटी अनुष्का की शादी बुधवार को हुई। शादी में अनुष्का के नाना भंवरलाल गरवा अपने तीनों बेटे हरेंद्र, रामेश्वर और राजेंद्र के साथ करोड़ों का मायरा लेकर पहुंचे। नाना और तीन मामाओं ने मिलकर 3 करोड़ 21 लाख रुपए का मायरा भरा तो शादी में शामिल सभी लोग दंग रह गए। वधु के नाना थाली सिर पर लेकर शादी में शामिल हुए जिसमें 81 लाख रुपए कैश रखे गए थे।
वधु के नाना भंवरलाल का कहना है कि अनुष्का उनके परिवार की इकलौती बैटी है। उसी की किस्मत से उन्हें इतना कुछ मिला है। बता दें कि राजस्थान में पुराना इतिहास है कि बहन-बेटी के ससुराल में मायरे को दिल खोल कर भरना चाहिए।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- नारी सशक्तिकरण का माध्यम बनेगा प्रयागराज महाकुंभ, श्रद्धालुओं को बोतल बंद गंगाजल उपलब्ध कराएंगी महिलाएं
- 31 मार्च 2030 तक लागू रहेगी प्रदेश में नई औद्योगिक नीति, मंत्री देवांगन ने कहा- इससे प्रदेश में बेहतर वातारण का होगा निर्माण
- टोनही प्रताड़ना से पीड़ित परिवार से मिले अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के सदस्य, डॉ. दिनेश बोले – अंधविश्वास में न आएं ग्रामीण, कोई नारी टोनही नहीं
- भाजपा नेता की दबंगई: छापा मारने पहुंची आबकारी टीम के साथ की गाली-गलौज, जमकर किया हंगामा
- Utpanna Ekadashi: उत्पन्ना एकादशी कब मनाई जाएगी, इस दिन श्री विष्णु सहस्रनाम का पाठ सर्वश्रेष्ठ…