रोहित कश्यप, मुंगेली। कलेक्टर राहुल देव ने कलेक्टोरेट में विशेष पिछड़ी जनजाति के 07 शिक्षित बैगा युवाओं को शासकीय सेवा (सरकारी नौकरी) के लिए नियुक्ति पत्र प्रदान किया। इनमें ग्राम निवासखार के दिनेश, ग्राम बोईरहा के सुस्मिता, ग्राम घमेरी के पुत्तल, ग्राम सुरही के रामफल, ग्राम महामाई के प्रियांक, ग्राम घमेरी के अनुसूईया और ग्राम कंचनपुर के सतीश का नाम शामिल है।
कलेक्टर ने इन सभी युवाओं को शासकीय सेवा में नियुक्ति के लिए बधाई दी और आशा व्यक्त करते हुए कहा कि आप लोगों को जो जिम्मेदारी दी गई है, उसका गंभीरतापूर्वक निर्वहन करेंगे। राज्य शासन द्वारा सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक रूप से पिछड़े हुए विशेष पिछड़ी जनजातियों को सामाजिक उत्थान की दिशा में इन वर्ग के पढ़े लिखे युवक-युवतियों को चतुर्थ एवं तृतीय वर्ग शासकीय नौकरी में सीधी भर्ती दी जा रही है।
इसी कड़़ी में कलेक्टर ने 07 शिक्षित बैगा युवाओं को उनके योग्यतानुसार शासकीय सेवा में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर नियुक्ति पत्र प्रदान किया है। जिला प्रशासन की इस पहल से युवाओं में खुशी का माहौल है। इन युवाओं ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और जिला प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया है
बता दें कि शासन के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा अब तक जिले के 17 शिक्षित बैगा युवाओं को उनके योग्यतानुसार शासकीय सेवा में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर नियुक्त किया गया है। इस अवसर पर मुंगेली एसडीएम आकांक्षा शिक्षा खलखो, आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त एल. आर. कुर्रे और जिला शिक्षा अधिकारी सविता राजपूत मौजूद थे।
- बड़ा हादसा: अस्पताल में बॉयलर ब्लास्ट होने से 2 स्टॉफ झुलसे, 1 की हालत गंभीर
- ‘रोड पर एगो बल्ब नहीं…पिटाइए के मानेंगे का’, बिजली अधिकारी को फटकार लगाते हुए अनंत सिंह का VIDEO हुआ वायरल
- ओडिशा : ओडिशा मैट्रिक परीक्षा-2025 की तिथि घोषित
- बांग्लादेश इस्लामिक राष्ट्र बनेगा? अटॉर्नी जनरल चाहते हैं कि संविधान से ‘धर्मनिरपेक्ष’ शब्द हटाया जाए
- Rajasthan Phone Tapping Case: गहलोत के पूर्व OSD लोकेश शर्मा की किसी भी वक्त हो सकती है गिरफ्तारी
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक