अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा (MP Assembly) में प्रश्नोत्तर के बाद आज अनुपूरक बजट (supplementary budget) पर चर्चा हुई। चर्चा के दौरान संबल योजना को लेकर बीजेपी (BJP) और कांग्रेस विधायकों (Congress MLA) के बीच तीखी नोकझोंक हुई।
अनुपूरक बजट पर चर्चा के दौरान कांग्रेस विधायक संजय यादव ने सरकार पर आरोप लगाया कि- महाकौशल के साथ अन्याय हो रहा है। आदिवासी देव स्थल के लिए 2 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई थी। प्रोजेक्ट में राशि घटाकर एक करोड़ कर दी गई। मध्यप्रदेश सरकार के पास पैसे नहीं है, वित्त विभाग, वित्त मंत्री की नहीं सुनते, वित्त विभाग के अधिकारी किसी की नहीं सुनते है। कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की हालात खराब है, कहां हैं डॉक्टर? कितने अस्पताल? 169 अस्पतालों में पद भरने की बात कर रहे हैंं।
कहा कि शिक्षक नहीं, ट्रांसफार्मर है तो तार नहीं, तार है तो ट्रांसफार्मर नहीं, महाकौशल के साथ अन्याय हो रहा है। मामले को लेकर बीजेपी कांग्रेस विधायकों के बीच तीखी नोक-झोंक हुई। कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने कहा संबल से किसी को फायदा नहीं हुआ। किसानों को कोई फायदा नहीं है। कुणाल चौधरी बोले सरकार जवाब दे। किस किसानों की आय दुगनी कब होगी। बीजेपी विधायक जालम सिंह पटेल बोले- कांग्रेस ने वचन पत्र में झूठे वादे किए। किसानों की कर्ज माफी नहीं की।
कांग्रेस ने सिर्फ वचन पत्र में झूठ बोला है।
विधानसभा में तृतीय अनुपूरक बजट पर चर्चा हुई। विपक्ष के सवालों पर वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा- कई सदस्यों ने सुझाव दिए है सभी की भावनाओं का सम्मान करते हुए हम उचित सुझावों को शामिल करने की कोशिश की। मंत्री देवड़ा ने कहा – मैं सभी विधायकों से आग्रह करता हूं तृतीय अनुपूरक की मांग को सर्वसम्मति से पास किया जाए। 2022 -23 के तृतीय अनुपूरक अनुमान की मांगों पर मतदान के बाद सर्वसम्मति से सदन में पारित।
Read more: MP विधानसभा सत्रः सदन में लोकायुक्त और EOW में ट्रैप अधिकारियों का मुद्दा भी गूंजा, विपक्ष बोला- महत्वपूर्ण पद दिए गए, सत्ता पक्ष और विपक्ष में हुई तीखी नोकझोंक
कांग्रेस विधायक कमलेश्वर पटेल ने सामान्य प्रशासन विभाग पर सवाल उठाया। कहा कि प्रदेश में प्रशासनिक व्यवस्था पूरी तरह खराब हो चुकी है। अधिकारियों पर एक बार फिर कांग्रेस ने निशाना साधा। कमलेश्वर पटेल ने कहा- अधिकारियों की जमावट ठीक नहीं है इसलिए कोई भी अपनी ज़िम्मेदारी का निर्वाह ठीक से नहीं कर रहा है। अधिकारियों की भर्तियां भी नहीं हो रही है, जिले में काम प्रभावित हो रहा है अधिकारियों का अभाव है। अच्छे अधिकारियों को अच्छी पोस्टिंग और ज़िम्मेदारी नहीं दी जा रही है। भ्रष्ट अधिकारी को रिटायरमेंट के बाद भी प्रभाव पर प्रभार दिए जा रहे है।
कई विभागों पर विधानसभा में कांग्रेस विधायकों ने कटौती प्रस्तवा रखा। विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने कटौती प्रस्ताव की सूचना पढ़ी। संसदीय मंत्री नरोत्तम बोले जिनके आपने नाम लिए अधिकांश कांग्रेस के विधायक सदन में ही नहीं है। बजट पर किये गए प्रावधान में विभागों को लेकर कटौती प्रस्ताव, अनुदान मांगों पर चर्चा, सामान्य प्रशासन, विमानन, पीएचई, जनसंपर्क, प्रवासी भारतीय, NVDA, WCD, आनंद विभाग, लोक परिसंपत्ति प्रबंधन पर विपक्ष के विधायकों ने रखी अपनी बातें। GAD को लेकर कांग्रेस विधायक ने सबसे पहले अपनी बात रखी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक