CG WEATHER UPDATE : छत्तीसगढ़ में आज मौसम (Weather) का मिजाज बदला है. अचानक बदले मौसम से गर्मी से लोगों को राहत मिली है. वहीं प्रदेश के कई हिस्सों में अंधड़ के साथ तेज हवाएं भी चल रही हैं. साथ ही झमाझम बारिश हो रहे हैं और ओला वृष्टि भी हुई है. जानकारी के अनुसार, रायपुर और बिलासपुर जिले में हल्की बूंदाबांदी हुई. बीजापुर जिले में गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश हुई और ओले भी गिरे. बस्तर जिले में भी बारिश हुई है. बेमौसम बारिश का फसलें खराब भी हो सकते हैं.

बीजापुर के कई हिस्सों में बारिश के साथ गिरे ओले

मौसम के करवट लेने से बादल छाए और ठंडी हवाएं चल रहे हैं. बीजापुर जिला मुख्यालय समेत कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश हुए. साथ ही ओले भी बरस रहे हैं.

बीजापुर में गिरे ओले

फसलों को नुकसान होने की संभावना

बस्तर में एक बार फिर से मौसम ने करवट बदली है और लगातार बारिश की वजह से लोग परेशान हैं. बारिश के कारण तापमान में गिरावट जरूर आई है. कुछ जगह पर अंधड़ के साथ तेज हवाएं भी चल रही हैं. बारिश का सिलसिला बीते 3 दिनों से रुक-रुक कर जारी है. कुछ जगहों पर बूंदाबांदी हो रही है. जबकि मंगलवार से उत्तर बस्तर के साथ बस्तर संभाग के मुख्यालय में अच्छी खासी बारिश हुई है. अचानक हुई बारिश से तापमान में गिरावट भी दर्ज किया गया .

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, उत्तर छत्तीसगढ़ से दक्षिणी कर्नाटक तक विस्तारित द्रोणिका की वजह से मौसम में परिवर्तन आया है और यह अगले 1 से 2 दिन तक और बना रह सकता है. बारिश की वजह से धान खरीदी केंद्रों में रखे धान संग्रहण केंद्र में रखा था और महुआ एवं आम की फसल को नुकसान होने का अंदेशा भी जताई जा रही है.