यत्नेश सेन, देपालपुर। इंदौर जिले (Indore) के महू (Mhow) के बाद देपालपुर (Depalpur) के काकवा गांव में जमीनी विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पर लाठी डंडे और तलवार से हमला कर दिया। जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है। जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर कर दिया गया है।
दरअसल, बीते 23 फरवरी को प्रशासन ने हाईकोर्ट (High Court) के आदेश पर इन्हीं घायल पट्टाधारियों को खड़ी फसल को नष्ट कर जमीन सौंपी थी। जिसके चलते यह सभी पट्टाधारी जमीन को व्यवस्थित करने गए थे, तभी अचानक सामने वाले दूसरे पक्ष ने लाठी डंडे और तलवार से हमला कर दिया। जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए, जिसमें महिलाएं भी शामिल है।
सभी घायलों को तत्काल उपचार के लिए देपालपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community Health Center) ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार देने के बाद डॉक्टरों ने सभी घायलों को इंदौर रेफर कर दिया। डॉक्टरों के मुताबिक गंभीर चोटें भी आई है।
वहीं घटना के वक्त कुछ लोग 108 एंबुलेंस (Ambulances) की चाबी निकाल ले गए। जिस वजह से घायलों को अस्पताल तक ले जाने में काफी दिक्कत हुई। घायलों की स्थिति को देखते हुए एंबुलेंस का भी अभाव नजर आया, जहां कई देर तक एक मरीज अस्पताल के बाहर स्ट्रेचर पर तड़पता रहा।
महू में रेप, हत्या और फायरिंग
बता दें कि महू के डोंगरगांव थाना क्षेत्र में एक आदिवासी युवती की मौत पर जमकर बवाल हुआ। मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने शव लेकर थाने के बाहर चक्काजाम किया था। परिजनों का आरोप है कि युवती के साथ रेप के बाद उसकी हत्या कर दी। हत्या करने वाला पाटीदार समाज का युवक है। पुलिस उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही और उसे पुलिस ने थाने में बैठा कर रखा है। भीड़ लगातार आरोपी को सौंपने की मांग कर रही थी। जिसके बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने भीड़ को समझाने की कोशिश की कि वह कानून अपने हाथ में ना लें आरोपी को सजा कोर्ट देगी।
लेकिन परिजन नहीं माने और लगातार प्रदर्शन करते रहे। 1 घंटे तक चले प्रदर्शन के बाद जब परिजनों की कोई सुनवाई नहीं हुई तो परिजनों ने पुलिस थाने पर पथराव कर दिया। भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले बरसाए और 25 से ज्यादा हवाई फायर किए बावजूद इसके स्थिति पुलिस के कंट्रोल में नहीं आई और भीड़ नें पुलिस पर पथराव कर दिया। इस दौरान गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक