रायपुर. छत्तीसगढ़ BJP ने बुधवार को ‘मोर आवास-मोर अधिकार’ को लेकर विधानसभा का घेराव प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में भाजपा के हजारों की संख्या में नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड्स तोड़कर विधानसभा की ओर कूच करने की कोशिश की. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की. इस बीच भाजपा कार्यकर्ताओं ने उपद्रव करते हुए पुलिस को जख्मी किया.
वहीं कुछ प्रदर्शनकारी लाठी लिए भी नजर आए, जिसकी पुलिस ने VIDEO और तस्वीर साझा की है. प्रदर्शन के दौरान उपद्रव मचाने वाले बीजेपी कार्यकताओं पर पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज किया है. उपद्रवियों पर दो अलग-अलग FIR दर्ज हुई है, जिसमें 147, 186, 353, 332 धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है. फिलहाल इस मामले में अभी किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है.
सहायक अभियंता ने दर्ज कराई पहली FIR
सहायक अभियंता ने एफआईआर दर्ज कराई है कि, बुधवार को भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा घेराव का कार्यक्रम रखा था, जहां भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को विधानसभा के अंदर जाने से रोकने के लिए पीडब्लूडी के साथ लकड़ी, बांस-बल्ली और टीनसेड से पिरदा चौक, ओवर ब्रिज, जीरो पाइंट विधानसभा को घेरा गया था. भाजपा के 40-50 कार्यकर्ता पुलिस और कार्यपालक दण्डाधिकारी के समझाने के बावजूद भी नहीं माने. एक राय होकर बांस बल्ली एवं टिनसेड के बैरीकेड और लोहे की डिवाडर को तोड़कर शासकीय संम्पति को नुकसान पहुंचाया. घटना को ड्यूटी में तैनात पुलिस वाले देखे हैं, उनके मना करने पर भी वे नहीं माने.
CSP कोतवाली ने दर्ज कराई दूसरी FIR
नगर पुलिस अधीक्षक ने FIR दर्ज कराया कि, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने विधानसभा घेराव का कार्यक्रम रखा गया था, जिसमें बीजेपी के कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता रिंग रोड़ नंबर 03 से लगे हुए पिरदा चौक मैदान पर, जहां सभा का आयोजन था, जिसमें करीबन 10000 सम्मिलित हुए थे.
सभा का आयोजन पश्चात भारतीय जनता पार्टी के अनेको पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता एक राय होकर विधानसभा घेराव करने विधानसभा की ओर नारेबाजी करते हुये सभा स्थल से रवाना हुए, जिन्हें पिरदा चौक के पास रोकने के लिए राज्य शासन द्वारा रिंग रोड़ नंबर 03 पर पिरदा चौक के पास, ओवर ब्रिज के पास एवं जीरो पाइंट में लगे बांस बल्ली एवं टिनसेड का बैरीकेड्स लगाया गया था. साथ ही पुलिस बल की तैनाती की गई थी.
पुलिस बल ने विधानसभा घेराव करने निकले बीजेपी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए हर संभव विधिसम्मत प्रयास किया. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों एवं एसडीएम द्वारा जुलूस में सम्मिलित भाजपा पार्टी के प्रदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को समझाया गया.
करीबन 40-50 आंदोलनकारी उग्र हो गये कई बार लाउड स्पीकर से विधि विरूद्ध जमा होने उन्हें तितर बितर करने का आदेश दिया गया, लेकिन नहीं मानते हुए भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की. एक राय होकर पुलिस के कार्य में बाधा पहुंचाकर तैनात पुलिस बल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला सरगुजा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा बिलासपुर, उप पुलिस अधीक्षक गुरजीत सिंह यातायात रायपुर, निरीक्षक नितेश ठाकुर थाना आजाद चौक, आरक्षक 2751 दिलीप जागड़े एंटी क्राइम रायपुर, आरक्षक शेख आदिल, दीपक पाण्डेय थाना आमानाका, आरक्षक मोहन तिवारी थाना आजाद चौक एवं अन्य पुलिसकर्मियों के साथ झूमाझटकी और हाथापाई की, जिससे कई पुलिसकर्मी जख्मी हो गए हैं.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक