हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के महू (Mhow) में बुधवार को एक आदिवासी युवती से कथित तौर पर गैंगरेप और उसकी मौत के बाद गुस्साई भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया था। इस घटना में थाना प्रभारी समेत 20 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। वहीं पुलिस ने इस मामले में 13 नामजद और 90 से ज्यादा अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। पढ़िए इस मामले को लेकर अब तक का घटनाक्रम

ये है पूरा मामला ?

बता दें कि पूरा मामला महू के डोंगरगांव थाना क्षेत्र का है, जहां बुधवार की रात में एक आदिवासी युवती की मौत पर जमकर बवाल हुआ। मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने शव लेकर थाने के बाहर चक्काजाम किया था। परिजनों का आरोप है कि युवती के साथ रेप के बाद उसकी हत्या की गई है। हत्या करने वाला पाटीदार समाज का युवक है। पुलिस उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही और उसे पुलिस ने थाने में बैठा कर रखा है। भीड़ लगातार आरोपी को सौंपने की मांग कर रही थी, जिसके बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने भीड़ को समझाने की कोशिश की कि वह कानून अपने हाथ में ना लें आरोपी को सजा कोर्ट देगी। लेकिन परिजन नहीं माने और लगातार प्रदर्शन करते रहे। 1 घंटे तक चले प्रदर्शन के बाद जब परिजनों की कोई सुनवाई नहीं हुई तो परिजनों ने पुलिस थाने पर पथराव कर दिया। इस दौरान भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले बरसाए और 25 से ज्यादा हवाई फायर किए, बावजूद इसके स्थिति पुलिस के कंट्रोल में नहीं आई और भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया। इस दौरान गोली चलने से भेरूलाल पाटीदार नामक युवक की मौत हो गई।

गृहमंत्री का बयान

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि पूरे मामले में 13 पुलिस के जवान घायल हुए हैं। थाना प्रभारी भी गंभीर रूप से घायल हैं। इसी बचाव में गोली चली है। मुख्यमंत्री शिवराज ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं। पूरी घटना की सत्यता की जांच के आदेश हो गए। पूरे मामले की जांच जारी है।

विपक्ष ने सरकार को घेरा

पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा- मैं घटना से व्यथित, पीड़ित परिवार के साथ लेकिन एमपी में जंगलराज जारी कमलनाथ ने लिखा-इंदौर जिले के महू में आदिवासी युवती से सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या एवं पुलिस फायरिंग में आदिवासी युवक की हत्या ने मध्यप्रदेश में व्याप्त जंगलराज को साबित किया है। मैं इस हृदयविदारक घटना से आहत हूँ, व्यथित हूँ और दुख की इस घड़ी में पीड़ित आदिवासी परिवारों के साथ खड़ा हूँ। मैंने घटना की जाँच के लिये वरिष्ठ आदिवासी विधायकों का एक जाँच दल भी गठित किया है जो घटनास्थल के लिए रवाना हो चुका है।

10 लाख मुआवजा, सरकारी नौकरी

मध्यप्रदेश सीएम के फेसबुक पोस्ट पर लिखा गया है कि मुख्यमंत्री शिवराज (CM Shivraj) ने इंदौर के महू में हुई घटना को लेकर मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। सीएम चौहान ने कहा कि सरकार की तरफ से पीड़ित परिवार को ₹10 लाख और बड़े बेटे को नगर परिषद में शासकीय नौकरी दी जाएगी।

बच्चों को शिक्षा और घर रिनोवेट होगा

इसके साथ ही सीएम के निर्देशानुसार तीन बच्चों की समुचित शिक्षा के लिए जनजातीय छात्रावास में संपूर्ण व्यवस्था और मृतक के दाह संस्कार के लिए नकद ₹20 हजार की राशि प्रदान की जाएगी। पीड़ित परिवार के पास प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पहले से आवास है, उसे रिनोवेट कराने की व्यवस्था की जाएगी।

Read More: MP में ‘खाकी’ पर हमला’: पथराव में TI समेत 6 पुलिसकर्मी घायल, युवती की संदिग्ध मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा, छोड़ने पड़े आंसू गैस के गोले, CM ने ने मजिस्ट्रियल जांच के दिए आदेश

सड़क से लेकर सदन तक महू की गूंज: मप्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष ने उठाया फायरिंग और आदिवासियों का मुद्दा, कमलनाथ ने मजिस्ट्रियल जांच पर उठाए सवाल

महू में रेप, हत्या और फायरिंग पर बवाल! कांग्रेस बोली- पुलिस को फायरिंग के आदेश कहां से मिले, गृहमंत्री ने कहा- जांच में स्थिति साफ हो जाएगी, सड़कों पर उतरेगा जयस

10 लाख मुआवजा, सरकारी नौकरी और बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलेगी: महू कांड पर CM शिवराज का ऐलान, गोली लगने से भेरूलाल की हुई है मौत

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus