हेमंत शर्मा, इंदौर। जिले के महू घटना में नया मोड़ आ गया है। महू के डूंगर गांव में जिस युवती की रेप के बाद हत्या का आरोप लगाया जा रहा है वह बेबुनियाद है। युवती की मौत करंट लगने से हुई है। मौत के मामले में परिजनों ने डोंगरगांव चौकी पर जमकर बवाल किया था। मृतक युवती के परिजनों का आरोप था कि युवती के साथ रहने वाले युवक में उसके साथ बलात्कार कर उसकी हत्या कर दी। चौकी के अंदर बैठे आरोपी युवक को सौंपने की बात कर रही थी और पुलिस लगातार परिजनों को समझाइश दे रही थी। इसी बीच बेकाबू हुई भीड़ ने पुलिस पर जमकर पथराव कर दिया। पथराव के दौरान पुलिस ने बचाव के लिए 25 राउंड हवाई फायर किए थे। पूरे बवाल में 20 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं जिसमें डोंगरगांव चौकी के थाना प्रभारी भरत सिंह ठाकुर भी गंभीर घायल और उनकी आंख में गंभीर चोट आई है।
युवक-युवती रहते थे लिव इन रिलेशनशिप में
दरअसल जांच कर रही पुलिस का मानना है युवक और युवती डूंगर गांव के पास लिव इन रिलेशनशिप में रहते थे युवक के साथ उसकी मां रहती थी। पुलिस पूछताछ में युवक ने बताया कि जब युवती को करंट लगा वह खेत पर काम करने गया था। पिछले 2 साल से दोनों साथ रह रहे थे और दोनों ने एक मंदिर में शादी कर ली थी। हालांकि शादी का कोई प्रमाण फिलहाल पुलिस को नहीं मिला है लेकिन युवक का कहना है उसके मोबाइल में शादी के फोटो मौजूद है। पुलिस अब शादी के फोटो और शादी कराने वाले पंडित से भी पूछताछ करेगी।
भेरूलाल के घर पहुंचे बीजेपी कांग्रेस ने लगाए एक दूसरे पर आरोप
पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ ने पूरे मामले को लेकर एक जांच दल का गठन किया जिसमें कांतिलाल भूरिया पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन सहित आदिवासी नेता शामिल हैं। भेरूलाल के घर पहुंचे कांग्रेस जांच दल ने lalluram.com से बात करते हुए बताया कि सरकार ने आदिवासी की कीमत 10 लाख रुपए लगाई है। आदिवासी पर लगातार बीजेपी के शासनकाल में अत्याचार बढ़े हैं। 15 महीने की कांग्रेस सरकार में जो काम कांग्रेस ने किया था उसमें आदिवासी काफी खुश थे। मौके पर पहुंचे कांतिलाल भूरिया ने मृतक के पिता की पीसीसी चीफ कमलनाथ से भी वीडियो कॉल पर बात करवाई। कमलनाथ ने कहा हमारी सरकार 6 महीने में आ रही है। हम आप लोगों का पूरा ध्यान रखेंगे। इसके साथ ही कांतिलाल भूरिया ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा युवक की मौत पुलिस की गोली से हुई है। जो गोली युवक कार पेट चीरती हुई निकली वह पुलिस की गोली है।
कांग्रेस लाशों पर राजनीति करने वाली पार्टी
दूसरी तरफ से कोई फायरिंग नहीं हुई है पुलिस इस पूरे मामले को दबाने के लिए जांच को गलत दिशा में ले जा रही है इसके पीछे बीजेपी का हाथ है। दूसरी तरफ कांग्रेस जांच दल के रवाना होते ही बीजेपी नेता भेरूलाल के घर पहुंचे, जिसमें इंदौर ग्रामीण नगर अध्यक्ष राजेश सोनकर, पूर्व मंत्री रंजना बघेल सहित धार की पूर्व सांसद शामिल थीं। परिवार को सांत्वना देते हुए रंजना बघेल ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और कहा कांग्रेस लाशों पर राजनीति करने वाली पार्टी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हमेशा आदिवासियों के साथ रहे हैं और इस आदिवासी परिवार की भी हर संभव मदद पूरी की जाएगी। मृतक युवक के परिजन को फिलहाल 10 लाख रुपए और भाई बहनों को अच्छी पढ़ाई एक भाई को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है
मृतक भेरूलाल के परिवार में है 7 लोग
भेरूलाल के पिता माधवपुरा में खेती का काम करते हैं। परिवार में भेरूलाल सहित 4 भाई और एक बहन है। भेरूलाल अपने बड़े पापा के पास डूंगर गांव में प्लंबिंग का काम करता था। काम कर जब भेरूलाल घर की तरफ लौट रहा था तभी उसने थाने पर विवाद होता देखा और रुक गया। भेरूलाल को जब गोली लगी थी उसके पास साइकिल पड़ी थी और उसका टिफिन खुला हुआ था। मृतक परिवार में सबसे बड़ा लड़का था। मृतक से छोटा धारा सिंह 18 वर्षीय, उससे छोटा स्वामी लाल 13 वर्षीय, आकाश 12 वर्षीय और एक छोटी बहन तुलसा ज्योति 9 साल की है। घटना में पुलिस ने बॉडी का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा था। अपर कलेक्टर अभय बड़ेकर ने परिवार को 10 लाख का चेक और अंतिम संस्कार के लिए 20 हजार की राशि दी है।
Read More: महू घटना को लेकर MP में सियासतः पूर्व CM कमलनाथ ने सरकार पर साधा निशाना, ट्विटर पर लिखा- एमपी में जंगलराज जारी, आदिवासी विधायकों का जांच दल घटनास्थल रवाना
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक