रवि गोयल, अकलतरा. खिसोरा में सोमवार की सुबह एक आरक्षक की पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतका का नाम सरल कंवर बताया जा रहा है. आरक्षक का पूरा परिवार खिसोरा में ही किराए के मकान में रहता था. अकलतरा पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
बताया जा रहा है कि सुबह पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. जिसके बाद पति सामान लेने बाजार चला गया. जब वह वापस घर पहुंचा तो पत्नी फांसी पर लटकती हुई मिली. आनन-फानन में उसने चाकू से रस्सी काटकर उसे उतारा और इलाज के लिए अस्पताल ले गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
आरक्षक कमल सिंह के परिवार में उसकी पत्नी समेत दो बच्चे भी है. आरक्षक का कहना है कि उसका पत्नी के साथ सुबह झगड़ा हो गया था. जिसके बाद वह मछली लेने बाजार गया हुआ था.
पुलिस का कहना है कि खुदकुशी की वजह सामने नहीं आ सकी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही खुदकुशी की वजह साफ हो पाएगी. फिलहाल पुलिस आत्महत्या मानकर मामले की जांच में जुट गई है.