अमृतांशी जोशी,भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा (Madhya Pradesh Assembly) में सदन की कार्यवाही शुरू होते ही जमकर हंगामा हुआ है. महू में आदिवासी की मौत के मामले पर हंगामा हुआ. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) और पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधो (Former Minister Vijayalakshmi Sadho) के बीच तीखी बहस हुई. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सदन में कहा कि कांग्रेस लाशों पर राजनीति कर रही है. आपने जो पूछा हमने सबका जवाब दिया. क्या ये लोग सदन नहीं चला पा रहे है. सज्जन सिंह ने कहा कि आदिवासियों के साथ अन्याय हो रहा है. नरोत्तम बोले कि विपक्ष सदन नहीं चलाना चाहता है. ये कांग्रेस का ढोंग है. पक्ष विपक्ष के बीच तीखी नोक झोंक हुई. जिसके बाद कांग्रेस ने सदन से वॉकआउट कर दिया.
कांग्रेस के सदन से वॉकआउट के बाद पूर्व मंत्री विजय लक्ष्मी साधो (Former Minister Vijayalakshmi Sadho) बुरी तरह सिसक कर रोने लगी. आदिवासियों के मुद्दे पर सदन के अंदर बहस नहीं होने देने पर भावुक हो गई. सदन के अंदर पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधो भावुक हो गईं. साधो ने कहा कि कल मैं उस बेटी के घर गई. लड़की मेरे क्षेत्र की थी. सब मैं वहाँ बहुत आक्रोश है. लड़की की हत्या हुई है, मुझे बॉडी के बारे में बताया गया. उस बाप ने चाहा बेटी कुछ बने. मज़दूरी कर बेटी को पढ़ाया.
विजयलक्ष्मी साधो ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार के बाद हत्या की गई. सरकार घमंड में चूर है. गरीब आदिवासी बच्ची का चरित्र हनन किया है. परिवार पर ही FIR की गई है. बच्चियों पर अत्याचार हो रहे हैं. मेरा निवेदन है कि उस बच्ची के ऊपर ज़्यादाती हुई है. मेरी प्रार्थना है सरकार से कि सच बताइए. उसके साथ मारपीट कर हालात बुरी कर दी गई. ये पाँचवी घटना है. नेमवार में भी ये सब हुआ. आदिवासी संरक्षित नहीं है. सरकार विधानसभा में इनको उठाने नहीं दे रही है. विजय लक्ष्मी साधो ने CBI जांच की मांग की है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक