मनोज उपाध्याय, मुरैना/मुकेश सेन,टीकमगढ़। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले (Morena) में मामा के घर आई बच्ची को बस ने कुचल दिया। इस घटना में बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने नेशनल हाईवे पर चक्काजाम कर दिया। इधर टीकमगढ़ जिले (Tikamgarh) में स्कूल बस और ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस हादसे में ड्राइवर-क्लीनर सहित बस में सवार तीन बच्चों को गंभीर चोट आई है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बच्ची की मौत
मुरैना जिले में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसे में बच्ची की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक बच्ची अपने मामा के घर आई थी। घर से सामान लेने के लिए दुकान जा रही थी। इस दौरान बस (Bus) ने बच्ची को कुचल दिया। जिससे बच्ची ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना जौरा थाना इलाके के नेशनल हाईवे की है।
घटना से आक्रोशित परिजनों ने नेशनल हाईवे 552 (National Highway 552) पर चक्काजाम कर दिया। परिजनों ने 1 घंटे से राष्ट्रीय मार्ग 552 पर चक्काजाम लगा रखा है।
स्कूल बस और ट्रक की भिड़ंत, 5 घायल
टीकमगढ़ में स्कूल बस और ट्रक की आमने-सामने से भिड़ंत (school bus and truck collision) हो गई। इस हादसे में ड्राइवर और क्लीनर सहित बस में सवार तीन बच्चों को गंभीर चोटे आई है। सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। घटना खरगापुर थाना क्षेत्र के वानवेर चोराहे की है।
बताया गया कि खरगापुर के वात्सल्य स्कूल (Vatsalya School) की बस ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को लेने जा रहीं थी। इस दौरान ट्रक से भिड़ंत हो गई। फिलहाल सभी घायलों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। वहीं पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक