कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर (Gwalior city) में क्राइम की वारदात सामने आई है। पहले मामले में अमानक दूध (non-standard milk) से भरा टैंकर पकड़ाया है। दूध को यूपी में खपाने के पहले आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। दूसरे मामले में बाइक चोर गिरोह ने बुलेट (bullet bike) पर हाथ साफ कर दिया है। वारदात सीसीटीवी कैमरे (CCTV camera)में कैद हो गई है।
ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने अमानक दूध की सूचना पर मुरैना जिले की ओर से आ रहे एक दूध टैंकर को डबरा क्षेत्र में हाईवे से पकड़ा है। जिसके बाद खाद्य विभाग की टीम ने सैंपलिंग की कार्यवाही की है। प्राथमिक जांच में दूध आमनक पाया गया है।
सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच ने संबंधित टैंकर को डबरा थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में ट्रैप किया है। पकड़े गए टैंकर में 5000 लीटर से ज्यादा दूध भरा हुआ था। जिसका सैंपल खाद्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर लिया हैं। खाद्य विभाग की चलित मोबाइल वैन भी मौके पर पहुंची और उन्होंने भी दूध के सैंपल लिए जो मौके पर जांच में सही नहीं पाए गए। पूछताछ में दूध टैंकर चालक ने बताया कि वह मुरैना जिले के कैलारस से दूध लेकर उत्तर प्रदेश के झांसी के लिए जा रहा था। खाद्य विभाग आगे की कार्यवाही में जुट गयी है।
अज्ञात चोर गैंग बुलेट ले उड़े
बीती रात शहर के खुर्जेवाला मोहल्ला इलाके में अज्ञात चोर गैंग बुलेट ले उड़े। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात चोरों की तलाश कर रही है। जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना अंतर्गत खुर्जेवाला मोहल्ले में दो बाइक सवार चोरों ने बुलेट चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। बाइक आशीष पाल की है। आशीष ने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध कराए हैं। फुटेज में साफतौर पर बाइक सवार दो चोरों वारदात को अंजाम देते नजर आ रहे हैं। एक युवक बाइक पर खड़ा है और दूसरा युवक काफी मशक्कत के बाद बुलेट का लॉक तोड़कर उसे ले जाते हुए नजर आ रहा है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर फुटेज के आधार पर पहचान कर तलाश मे जुट गई है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक