शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election) जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे राजनीतिक पार्टियों की सक्रियता बढ़ती जा रही है. अब विधानसभा चुनाव को लेकर पूर्व सीएम और पीसीसी चीफ कमलनाथ (Kamal Nath) एक्टिव मोड पर है. कमलनाथ पूरे मध्यप्रदेश का दौरा करेंगे.

पीसीसी ने जिला कमेटियों को निर्देश जारी किए है. कमलनाथ का पूरे प्रदेश में जिलेवार संगठनात्मक दौरा रहेगा. ब्लॉक, मंडलम, विभाग, प्रकोष्ठ और जिला समन्वय समिति के सदस्यों के साथ अलग-अलग बैठक करेंगे. इस दौरे के दौरान संगठन मजबूती पर कमलनाथ का फोकस रहेगा.

भाजपा का बूथ विस्तारक अभियान 2.0: वीडी शर्मा बोले- 15 महीने गलती से बनी थी कांग्रेस सरकार, हम सकारात्मक राजनीति में अपनी ताकत के साथ आगे बढ़ते हैं

कल महू दौरे पर भी रहेंगे कमलनाथ

इसके साथ ही कमलनाथ कल आदिवासी विधायक के महू जाएंगे. पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगे. इससे पहले गुरुवार को ही कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मंडल महू गया था. प्रतिनिधि मंडल ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की थी. प्रतिनिधि मंडल में कांग्रेस के आदिवासी विधायक शामिल थे.

महू कांड पर MP में सियासतः पूर्व CM कमलनाथ कल पीड़ित परिवार से मिलेंगे, आदिवासी MLA भी जाएंगे, BJP के कैलाश विजयवर्गीय बोले- बाहरी लोगों ने मचाया उपद्रव

अब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ कल इंदौर जिले के महू और खरगोन जिले के महेश्वर में आदिवासी युवती और युवक की कथित हत्या को लेकर पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगे. वे सुबह 10.45 बजे महू में पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगे. इसी तरह सुबह 11.45 बजे खरगोन जिले के महेश्वर में पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगे.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus