Rajasthan News: प्रदेश में किसानों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। आज तीसरे दिन भी राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिला। जिसके चलते जोधपुर, कोटा, अजमेर, उदयपुर, बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग के कई क्षेत्रों में आज भी बारिश और ओलावृष्टि हो रही है।
अलवर में आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई है। वहीं बीकानेर के बायतु में बिजली गिरने से एक दर्जन पशुओं की मौत हो गई। मौसम विभाग की मानें तो इस विक्षोभ का असर 20 मार्च तक देखने मिल सकता है।
पश्चिमी विक्षोभ के कारण शुक्रवार को जयपुर के अलावा कोटा, झुंझुनूं, सीकर, टोंक, जोधपुर, नागौर, पाली, अजमेर, अलवर, बारां, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, भरतपुर, झालावाड़, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा और श्रीगंगानगर जिले में कई जगह बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई।
प्रदेश के अधिकांश जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर रुक-रुककर जारी है। जिसके चलते किसानों की कटी कटाई फसलें भीग गई हैं। मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में राज्य के कुछ भागों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई है।
पश्चिमी विक्षोभ के चलते 18 मार्च को बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, जोधपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर संभाग के कुछ भागों में तेज गरज के साथ बारिश व ओलावृष्टि की संभावना है। 19 और 20 मार्च को भी प्रदेश के कुछ भागों में बारिश, तेज हवाएं व कहीं-कहीं ओलावृष्टि का दौर जारी रहेगा।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Delhi University Election: DUSU के नए अध्यक्ष बने NSUI के रौनक खत्री, उपाध्यक्ष और सचिव पद पर ABVP का परचम
- छत्तीसगढ़ में 8.95 लाख मीट्रिक टन धान की हुई खरीदी, किसानों को 1575.16 करोड़ का भुगतानl
- बीजेपी ने किया स्टेट लेवल मीटिंग का आयोजन, इस बार भी सुनील जाखड़ मीटिंग से गायब
- Bihar Muslim Vote Statement : ललन सिंह के बयान से जदयू का किनारा; अशोक चौधरी बोले-नीतीश सबके नेता, मगर मुसलमानों को समझना होगा
- लखनऊ-दुधवा के बीच हेली सर्विस का शुभारंभ, पर्यटन को मिलेगा नया आयाम, इको-टूरिज्म बोर्ड का गठन