आकिब खान, हटा(दमोह)। मप्र के दमोह जिले (Damoh) के हटा (Hatta) से एक ऐसी खबर सामने आई है, जहां एक शिकारी खुद शिकार बन गया। दरअसल, एक तेंदुआ (Leopard) शिकार के निकला था। इस दौरान गाय को देख वहां पहुंचा और करंट की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत (Leopard died due to electrocution) हो गई। फिलहाल वन विभाग की टीम इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
यह पूरा मामला कुम्हारी क्षेत्र के ग्राम घोघरा (बम्हनी) के पास जंगल का है। जहां वन क्षेत्र में मौजूद 11 केव्ही लाइन विद्युत तार टूटा हुआ था। जिसके संपर्क में आने से गाय की मौत हुई थी। करंट से मृत गाय का शिकार करने पहुंचा तेंदुआ भी इसकी चपेट में आ गया। इस दौरान उसे भी करंट लग गया, जिससे उसकी मौत हो गई। इसमें बिजली विभाग की लापरवाही भी सामने आई है। विद्युत तार कभी भी किसी की जान ले सकते हैं।
घटना देर रात की बताई जा रही है। वन विभाग (Forest department) को इसकी जानकारी शुक्रवार को मिली। जिसके बाद डीएफओ (DFO) सहित वन अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। तेंदुए के शव को पोस्टमार्टम (Post mortem) के लिए भेजा गया। फिलहाल वन अमला इस पूरे मामले की जांच में जुटा हुआ है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक