रायपुर. गर्मी के दिन में जल स्तर गिरने से पीलिया का प्रकोप बढ़ने लगता है. इससे बचने रायपुर नगर पालिका निगम की पूरी तैयारी है. मेयर ऐजाज ढेबर ने कहा कि रायपुरवासियों ने पहले पीलिया का बहुत प्रकोप झेला है. लेकिन जो पिछले 34 सालों से पीलिया का कारण था उसे हमने ठीक किया. जिसके बाद पिछले साल रायपुर में नहीं के बराबर मरीज मिले थे. इस साल भी वही तैयारी है. हमारे काम और ईश्वर की कृपा बनी रहेगी तो पीलिया नहीं फैलेगा.
मेयर ने कहा कि शहर को साफ और स्वच्छ पीने का पानी सप्लाई किया जा रहा है. अधिकारियों को तैनात किया गया है. ताकि कहीं कुछ शिकायत होती है तो तत्काल समाधान किया जाएगा. मेयर ने बताया कि पहले कई लोगों को पीलिया हुआ है. वजह जानने के लिए पानी सप्लाई सिस्टम की जांच की गई तो पता चला कि पिछले 35 सालों से वहां सफाई नहीं हुई थी. कीड़े लग चुके थे. जिसके कारण लोग पीलिया ग्रसित हो रहे थे. लेकिन सफाई के बाद पिछली बार पीलिया के मरीज नहीं के बराबर थे. जो बातें सामने आई वो अपवाद के तौर पर थीं.
महापौर ने कहा कि ज्यादातर पीलिया गर्मी के दिनों में (मार्च, अप्रैल और मई) फैलता है. ऐसे में हमने पहले से तैयारी कर ली है. साफ-सफाई का दौर जारी है. लोगों के घर तक साफ और मीठा जल सप्लाई किया जा रहा है. गंदा पानी पीने से पीलिया होता है. इसलिए गर्मी से पहले ही तैयारी कर ली गई है और अब भी जांच जारी है. जगह-जगह खुदाई का काम जारी है. चाहे नेटवर्क का हो, केबल का हो, सड़क बनाने का काम हो, इंटरनेट केबल का हो सभी सड़क को खोद रहे हैं तो कहीं न कहीं पाइप फट जाता है. ऐसे में अधिकारियों को तैनात किया गया है कि तत्काल वहां रिपेयरिंग की समस्या को दूर करें. अच्छा प्रयास और ईश्वर की कृपा रही तो इस बार पीलिया नहीं फैलेगा. पिछली बार भी नहीं फैला था. पानी जांच कर सप्लाई किया जा रहा है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक