छिंदवाड़ा, म.प्र.। 21 और 22 जून को छिंदवाड़ा में सियासी तापमान काफी गर्म रहेगा. दोनों दिन कांग्रेस के सांसद कमलनाथ और बीजेपी के प्रभारीमंत्री गौरीशंकर बिसेन छिंदवाड़ा में रहेंगे.
किसानों को लेकर राज्य में राजनीति गर्म है और दोनों नेता यहां किसानों के मुद्दे पर जो बयानबाज़ी करेंगे वो सुर्खियां बटोरेगीं.
प्रभारी मंत्री 21 जून को योग अभ्यास कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे इसके अलावा वह क्षेत्र का भ्रमण और अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे. जबकि कमलनाथ21 को यूथ कांग्रेस के आदिवासी सम्मेलन में मौजूद रहेंगे और दूसरे दिन स्थानीय कार्यक्रम में व्यस्त रहेंगे.
प्रदेश के प्रदेश के कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन किसान आंदोलन के दौरान सरकार पर लगे आरोपों का बचाव करते नजर आ रहे थे. जाहिर सी बात है जब वह छिंदवाड़ा में होंगे तो अपने सरकार की उपलब्धियां गिनाकर सरकार पर लग रहे आरोपों की धार को कुंद करने की कोशिश करेंगे. दूसरी तरफ सांसद कमलनाथ सरकार पर जोरदार हमला करेंगे.