अमित पांडे, सीधी। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) के बाद सीधी जिले (Sidhi) के पूजा पार्क (Pooja Park) में कांग्रेस ने हल्लाबोल आंदोलन किया। जिसमें हजारों की संख्या में ग्रामीण अंचल से आये कार्यकर्ता शामिल हुए। सभा के बाद पैदल मार्च कर विंध्य के बड़े नेता लोगों की भीड़ के साथ नारे बाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां जिले की मूल समस्या और सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल राष्ट्रपति के नाम अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग की। साथ ही प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर सीधी को संभाग बनाने और मेडिकल कॉलेज (Medical college) खोलने का आश्वासन दिया है।
प्रदेश में चुनावी साल होने पर विपक्ष में बैठी कांग्रेस अब उग्र रूप धारण कर रही है, सरकार के खिलाफ अब मोर्चा खोल चुकी है। जहां शुक्रवार को पूजा पार्क में कांग्रेस जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें कांग्रेस के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल (Ajay Singh), पूर्व मंत्री व वर्तमान सिहावल विधायक कमलेश्वर पटेल (Kamleshwar Patel), पूर्व मंत्री कमलेश्वर द्विवेदी (Kamleshwar dwivedi) सहित अन्य नेता उपस्थित रहे। कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने मंच से भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए जमकर निशाना साधा है।
सीधी को संभाग और मेडिकल कॉलेज बनाने का आश्वासन
पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने प्रदेश में सरकार बनने पर सीधी को संभाग बनाने और मेडिकल कॉलेज का आश्वासन दिया है। अजय सिंह की माने तो प्रदेश की गूंगी और बहरी सरकार को जगाने यह हल्ला बोल किया गया। यह प्रथम चरण है दिए गए बिंदुवार ज्ञापन की जिले स्तर के अधिकारी और प्रदेश के बिंदु पर प्रदेश स्तर पर कार्रवाई की जाये। साथ ही हल्ला बोल के लिए स्टेडियम ग्राउंड नहीं दिया गया, लेकिन अगली बार कार्यकम स्टेडियम में होगा दे या ना दे।
पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने कहा- विंध्य के साथ किया जा रहा सौतेला व्यवहार
इसके साथ ही पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने विंध्य के साथ सौतेला व्यवहार का आरोप लगाया है। उन्होने कहा कि न कोई यहां से मंत्री बनता है, न ही योजनाएं आती है। पन्ना में हुए G-20 कार्यक्रम में विंध्य की कोई जगह नहीं चुनी गई। राष्ट्रीय खेलों में भी विंध्य के ग्राउंड का चयन नहीं हुआ।
सरकार सिर्फ इवेंट करती है- कांग्रेस विधायक
वहीं सिहावल विधायक कमलेश्वर पटेल ने कहा कि सीधी में हादसे होते जा रहे है, पहले नहर में बस हादसा हो, रीवा सीधी टनल के पास के हादसे की निंदा की और प्रशासनिक लापरवाही से हादसे हुए। साथ ही सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार केवल इवेंट करती है, लोगों को खुश करने के लिए धरातल पर इसका कोई लाभ नहीं मिलता है।
बहरहाल प्रदेश में इस वर्ष चुनाव है और चुनावी समीकरण के हिसाब से अब कांग्रेस सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन और लोगों को लाभ न मिलने का आरोप लगा रही है, वहीं सत्ता पर बैठी भाजपा अपने बूथ को मजबूत करने बूथ विस्तारक 2.0 अभियान चला रही है। अब देखना दिलचस्प होगा कि जनता क्या रुख अपनाती है किसको अपना मत देकर विश्वास जताती है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक