Rajasthan News: एक साल बाद पचपदरा विधायक मदन प्रजापत आज चांदी के जूते पहनेंगे। बता दें कि पिछले साल उन्होंने बजट सत्र के दौरान विधानसभा के बाहर जूते उतार दिए थे। विधायक बालोतरा को जिला बनाने के लिए 40 साल से संघर्ष कर रहे हैं।
मदन प्रजापत के इस संघर्ष को सलामी देते हुए बालोतरा की जनता मदन प्रजापत को चांदी के जूते भेंट करने जा रही है।
बता दें कि चांदी के यह जूते बालोतरा के ज्वेलर्स राजू भाई सोनी ने बनाए हैं। ये जूते 750 ग्राम चांदी से बनाए गए हैं। आज ही मदन प्रजापत सीएम अशोक गहलोत को धन्यवाद देते हुए जूते पहनेंगे।
उन्होंने संकल्प लिया था कि जब तक बालोतरा जिला नहीं बनेगा तब तक वे जूते नहीं पहनेंगे। उनके इस प्रण के बाद बालोतरा के कई समर्थकों ने भी जूते उतार दिए थे। सर्दी, गर्मी और बारिश में भी उनके साथ ही कई समर्थक भी बगैर जूते-चप्पल के रहे।
बता दें सीएम गहलोत ने बलोतरा को जिला बनाने की घोषणा के पहले कहा कि मैं भाई विधायक को जूते पहनाने जा रहा हूं। इसके बाद उन्होंने बालोतरा को नया जिला बनाने की घोषणा की। जिसके बाद मदन प्रजापत ने कहा कि मुझे खुशी है कि मैं अब शनिवार से में जूते पहनूंगा। सभी बालोतरावासियों को बधाई। मैं अब सीएम गहलोत के पास जाकर धन्यवाद ज्ञापित करूंगा क्योंकि उन्होंने मेरे वचन की लाज रख ली है।
राहुल के साथ भी बगैर जूतों के चले थे विधायक
बता दें कि एक साल पहले विधायक ने बालोतरा को जिला नहीं बनाए जाने पर विधानसभा में ही जूते-मोजे उतारकर गेट के पास छोड़ दिया था। इस दौरान राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में भी बगैर जूतों के ही चले थे।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- World Record: बेस्ट मिल्क दान कर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, भारत में इसके नियम क्या?
- चिल्ड्रंस डे पर नन्हे ट्रैफिक सोल्जर आदित्य तिवारी का सम्मान, कविताओं के जरिए दिया यातायात जागरूकता का संदेश
- दरभंगा में सनकी बदमाश ने कामेश्वर धार्मिक न्यास ट्रस्ट पर की अंधाधुंध फायरिंग, स्थानीय लोगों ने आरोपी को पकड़कर की जमकर पिटाई
- नशे का जहरीला खेपः 3 ड्रग तस्करों से 1.2 किलो स्मैक पुलिस ने किया जब्त, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश…
- CM साय ने छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिकी नीति 2024-30 की लांच: कहा- ‘राज्य की नई औद्योगिक नीति को हमने रोजगार परक बनाया है’, जानें इससे जुड़ी खास बातें