लखनऊ. शुक्रवार को उत्तर प्रदेश, दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और उत्तराखंड समेत देश के विभिन्न भागों में गरज के साथ हल्की बारिश हुई. यूपी में मौसम का मिजाज फिर बदला है. झांसी समेत कई जिलों में ओलावृष्टि भी हुई है.
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले तीन दिन तक देश के अधिकतर भागों में हल्की बारिश के साथ आंधी व ओलावृष्टि के आसार हैं. यूपी के बाराबंकी में बिजली गिरने से एक की मौत हो गई. वहीं, कुशीनगर में बिजली गिरने से तीन लोग झुलस गए. यूपी में बारिश के साथ तेज हवा चली, जिससे फसलों को नुकसान हुआ है. गेहूं की फसल गिर गई है तो वहीं सरसों की फलियां टूट गईं.
उधर आलू को वैसे तो कोई नुकसान नहीं हुआ पर इससे आलू की खोदाई अवश्य प्रभावित हुई. उधर मौसम विभाग आगे भी बारिश और तेज हवा चलने की आशंका जता रहा है. खास तौर से 20 व 21 मार्च को तेज बारिश होने की बात कही जा रही है. यानी किसानों के लिए अगला एक सप्ताह भी संकट भरा रहने वाला है. गुरुवार की रात अचानक बारिश शुरू हो गई. साथ ही तेज हवा भी चली. मौसम विभाग इसकी चेतावनी पहले ही दे चुका था.
इसे भी पढ़ें – दर्दनाक: ट्रक में फंसी स्कूटी को काफी दूर तक घसीट ले गया ड्राइवर, मां-बेटे समेत 3 की मौत
सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विवि के मौसम विज्ञानी डाक्टर यूपी शाही कहते हैं कि अगले पांच दिन तक अधिकांश स्थानों पर गरज के साथ मध्यम वर्षा की संभावना है. मेरठ, मुजफरनगर, बागपत, शामली, हापुड़, नोएडा, अलीगढ़, गाजियाबाद, रामपुर, बिजनौर में हल्की वर्षा, बदायूं संभल, फर्रुखाबाद, सहारनपुर में मध्यम वर्षा और बरेली, पीलीभीत में मध्यम से तेज वर्षा के आसार हैं. प्रयागराज, कौशांबी आदि में चना आदि फसलों की कटाई चल रही है. यदि आगे बारिश हुई तो नुकसान होगा.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक