Rajasthan News: राजस्थान के करौली जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। करीब एक दर्जन से ज्यादा लोग चंबल नदी में डूब गए हैं। नदी से एक युवक का शव बरामद किया गया है। अभी भी 7 से ज्यादा लोग लापता बताए जा रहे हैं।

पुलिस और बचाव दल मौके पर पूरी तैयारी के साथ मौजूद है। इस संबंध में मंत्री रमेश मीणा ने जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह से हादसे की जानकारी ली। वही मंत्री रमेश मीणा ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा मंडरायल में जगडरपुरा के पास हुआ है। बता दें कि शनिवार को 17 यात्री पैदल यात्रा करते हुए मध्यप्रदेश से कैलादेवी यात्रा को निकले थे। सभी पानी में उतरने के दौरान हादसे का शिकार हो गए। दरअसल तीर्थयात्री गहरे पानी में चले गए। नदी का बहाव तेज होने के कारण अधिकांश लोग बह गए। पानी में डूबे लोगों के लिए तलाश अभियान जारी है।

बता दें कि अभी तक एक युवक का शव ही बरामद हो सका है। वहीं 9 लोग चंबल नदी के किनारे मिले है। हादसे के बाद से 7 लोग लापता हैं।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें