स्पोर्ट्स डेस्क– क्रिकेट में कब कौन सा खिलाड़ी कमाल कर जाए कुछ कह नहीं सकते हैं। कब कौन और कहां रिकॉर्ड बना जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। कुछ ऐसा ही कमाल कर दिखाया है अफगानिस्तान के गेंदबाज राशिद खान ने, अभी हाल ही में आईपीएल में अपनी गेंदबाजी से धूम मचाने वाले राशिद खान ने अब अपनी टीम अफगानिस्तान की ओर से खेलते हुए ऐसा प्रदर्शन किया है, जो एक रिकॉर्ड बन गया, राशिद खान ने ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है जो अबतक भारत का भी कोई गेंदबाज नहीं कर सका है।

राशिद खान का रिकॉर्ड
दरअसल देहरादून के नए स्टेडियम को अफगानिस्तान ने अपना घरेलू मैदान बनाया है, जहां अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच इन दिनों टी-20 सीरीज चल रही है, सीरीज का पहला मैच रविवार को खेला गया, जहां अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 45 रन के बड़े अंतर से हरा दिया। और इस मैच में एक बार फिर से राशिद खान ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया, और अपने इस शानदार गेंदबाजी के दम पर ही राशिद खान ने एक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। दरअसल राशिद खान ने बांग्लादेश के खिलाफ हुए इस टी-20 मैच में 3 ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए, और इन्हीं 3 विकेट की बदौलत ये कारनामा कर दिखाया है।

दरअसल राशिद खान इंटरनेशनल टी-20 मैच में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले संयुक्त तौर पर दूसरे गेंदबाज बन गए हैं, राशिद खान के साथ ही इमरान ताहिर भी टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज 50 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं। राशिद खान ने 31 वें मैच में ये एचीवमेंट हासिल की, तो वहीं साउथ अफ्रीका के इमरान ताहिर ने भी ये कारनामा 31 टी-20 मैच में ही किया था, हलांकि टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज 50 विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के खिलाड़ी अजंता मेंडिंस के नाम है, मेंडिस ने 26 मैच में ही ये कारनामा कर दिखाया था।
गौरतलब है कि इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट में अफगानिस्तान के गेंदबाज राशिद खान ने सबसे तेज 50 विकेट लेने का जो रिकॉर्ड बनाया है, वो रिकॉर्ड अबतक कोई भी भारतीय गेंदबाज नहीं बना सका है।

अभी आईपीएल में किया कमाल
अभी हाल ही में खत्म हुए आईपीएल सीजन-11 में अफगानिस्तान के राशिद खान ने कमाल की गेंदबाजी की, हर मैच में टीम के लिए ट्रंप कार्ड साबित हुए, अपनी शानदार गेंदबाजी के बदौलत राशिद खान ने अकेले दम पर टीम को मैच जितवाया, पूरे आईपीएल के दौरान राशिद खान अपनी गेंदबाजी को लेकर सुर्खियों में बने रहे। सनराइजर्स की ओर से खेलते हुए राशिद खान ने दुनिया के दिग्गज बल्लेबाजों को भी चौका दिया।