प्रयागराज. उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस अब माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन का पोस्टर जारी करेगी. सोशल मीडिया से लेकर सार्वजनिक जगहों पर पोस्टर लगेंगे. लोगों से शाइस्ता को पकड़ने के लिए मदद मांगी जाएगी. शाइस्ता की गिरफ्तारी पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया है.
बता दें कि नकाब पहने रखने की वजह से उसकी पहचान नहीं हो पा रही है. इसलिए पुलिस शाइस्ता का असली फोटो सार्वजनिक करेगी और सोशल मीडिया पर शेयर होगी, ताकि लोग उसकी पहचान कर सूचना दे सकें. वहीं, पुलिस उस पर घोषित इनाम को बढ़ा सकती है.
इसे भी पढ़ें – उमेश पाल हत्याकांड के शूटर की गर्लफ्रेंड पकड़ाई, पूछताछ में जुटी जांच एजेंसी
बता दें कि, उमेश पाल हत्याकांड में नामजद होने के बाद पुलिस शाइस्ता परवीन तलाश कर रही थी. वो घटना के बाद से फरार चल रही हैं. हालांकि, इस बीच प्रयागराज पुलिस ने उन पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था. गौरतलब है कि, पुलिस को मिली सीसीटीवी फुटेज में शामिल शूटर साबिर के साथ अतीक की पत्नी शाइस्ता भी दिखी है, जिसके बाद से ही पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी को लेकर दबिश डालना तेजी से शुरू कर दिया है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक