Sports News. दक्षिण अफ्रीफा और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच ईस्ट लंदन में रविवार को खेला गया. इस हाई स्कोरिंग मैच में दक्षिण अफ्रीका को कैरेबियाई टीम के हाथों 48 रन से पराजय स्वीकार करनी पड़ी जिससे मेहमान टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1–0 की बढ़त बना ली. पहला मैच बारिश के कारण बिना एक भी गेंद डाले रद्द कर दिया गया था. दूसरे मैच में मेजबान टीम दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेंबा बावुमा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 144 रन की शतकीय पारी खेली.

इस दौरान बावुमा दक्षिण अफ्रीका के लिए वनडे में सबसे तेज 1,000 रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए. उन्होंने पूर्व साथी खिलाड़ी हाशिम अमला का रिकॉर्ड तोड़ा. अमला ने 24 पारियों में ये कारनामा किया था. बावुमा ने 23 वनडे पारियों में 1,000 रन बबना. क्विंटन डिकॉक ने 21 पारियों में 1,000 रन बनाए थे.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने कप्तान शाई होप की 115 गेंद में 128रन की शतकीय पारी की बदौलत आठ विकेट पर 335 रन का विशाल स्कोर बनाया. जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 41.4 ओवर में 287 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. बावुमा ने 118 गेंद में 11 चौके और सात छक्के की मदद से 144 रन बनाए लेकिन वह अपनी टीम को हार से नहीं बचा पाए. यह वनडे करियर में उनका सर्वोच्च स्कोर है.