विदिशा/मंडला/कटनी। मध्य प्रदेश में जारी बेमौसम बारिश का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कई हिस्सों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया था। वहीं उसकी भविष्यवाणी सच साबित हो रही है। प्रदेश के मंडला और कटनी जिले से एक बार फिर बारिश और ओलावृष्टि होने की खबर सामने आई है। तो वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्वजिय सिंह विदिशा जिले के ग्रामीण इलाकों में ओला प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने प्रभावित किसानों को सरकार से मुआवजा देने की मांग की है।

MP में बेमौसम बारिश का दौर जारी: अन्नदाता पर कुदरत ने फिर बरपाया कहर, बारिश और ओलावृष्टि से हुआ हाल-बेहाल, किसानों ने सरकार से की मुआवजे की मांग  

विधायक कुणाल चौधरी ने प्रभावित इलाकों का किया दौरा

संतोष राजपूत, शुजालपुर। किसानों के मुद्दे को सड़क से लेकर सदन तक आवाज उठाने वाले क्षेत्रीय विधायक कुणाल चौधरी ने विभिन्न गांव का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने किसानों के साथ खेतों के बीच खड़े होकर शिवराज सरकार को याद दिलाते हुए कहा कि मिट्टी खरीदने की निराधार बातें करने वाले मुख्यमंत्री जी, फिलहाल गेहूं खरीद कर किसानों को उनका हक दीजिए। सोयाबीन, प्याज, लहसुन के बाद अब गेहूं ने भी किसानों को धोखा दे दिया, किसान अपनी जमा पूंजी बहुत पहले ही गंवा चुके हैं, इस समय कर्ज लेकर बोई गई फसल बर्बाद पड़ी है, इसलिए बड़े-बड़े बयान नहीं, अब किसानों को मुआवजा देने समय है।

विदिशा में ओला प्रभावित क्षेत्रों का पूर्व मुख्यमंत्री ने किया दौरा

संदीप शर्मा,विदिशा। प्रदेश के विदिशा जिले में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से बर्बाद हुई किसानों की फसलों का निरीक्षण करने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजिय सिंह जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचे। यहां उन्होंने नए गोला, नटेरन आदि क्षेत्रों में हुई फसलों के नुकसान का जायजा लिया। दिग्विजय सिंह ने कहा कि फसल का लगभग 80 प्रतिशत नुकसान हुआ है। अधिकारी इसका जल्द सर्वे करें, साथ ही किसानों का ऋण माफ किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रभावित किसानों को इसका मुआवजा भी दिया जाए। वरिष्ठ अधिकारी बीमा कंपनियों को आदेशित करें।

मंडला में तेज हवाओं के साथ हुई बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि

देवेंद्र चौधरी,मंडला। प्रदेश के मंडला जिले में आज फिर तेज हवाओं के साथ बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि  हुई है। जिससे जिले के बिछिया, नैनपुर, निवास, नारायणगंज, बीजाडांडी क्षेत्र सहित कई जगहों पर फसलें खराब होने की आशंका जताई जा रही है। वहीं इस बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। 

मध्य प्रदेश में बेमौसम बारिश ने तोड़ी किसानों की कमर, फसलें हुई बर्बाद, सीएम के गृह जिले में किसानों ने खेत में किया प्रदर्शन 

कटनी में कई स्थानों पर गिरे ओले 

यश खरे,कटनी। कटनी जिले में भी आज मौसम का मिजाज बिगड़ा और तेज बारिश के साथ कई स्थानों पर ओलावृष्टि हुई है। बिन मौसम बरसात और ओलावृष्टि से फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। बड़े-बड़े ओले गिरने से फसल खराब होने की चिंता किसानों को सताए जा रही है। बता दें कि मौसम विभाग ने पहले ही बारिश और ओलावृष्टि के चेतावनी जारी की थी। 

धार जिले में मौसम ने फिर ली करवट

रेणु अग्रवाल,धार। प्रदेश के धार जिले में रविवार को मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. जहां कई स्थानों पर बूंदाबांदी हुई तो कई तेज बारिश के साथ ओले भी गिरें है। यहां तकरीबन 3 दिन से हो रही बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. खेतों में खड़ी गेहूं की फसल व अन्य फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। अब ऐसे में जिले के किसान सरकार से उम्मीद लगाए बैठे है.

सीधी में बेमौसम बारिश ओले ने बढ़ाई किसानों की चिंता

अमित पांडे,सीधी। यहां भी मौसम का मिजाज बदलने से किसानों की परेशानी बढ़ गई है. जिले से सटे कमर्जी,अमिलिया,सिहावल क्षेत्र व आस पास के इलाकों में बारिश से हाल बेहाल है। खेतो में खड़ी गेंहू,अरहर,चना,मूँग की फसल को बारिश से काफी नुकसान पहुंचा है.

तस्वीरें देखकर खा जाओगे धोखा, यह कश्मीर नहीं खरगोन है

हर्षराज गुप्ता,खरगोन। रविवार को खरगोन जिले के झिरन्या तहसील के पहाड़ी गांव काकोड़ा व आसपास के इलाके में ओलावृष्टि (हिमपात) से जमीन पर बर्फ की सफेद चादर बिछ गई। जिससे यहां कश्मीर जैसा नजारा दिखाई दिया।रविवार को प्रकृति का कहर खरगोन जिले में किसानों पर कुछ इस कदर टूटा कि खरगोन में कश्मीर सा नजारा हो गया। तेज हवा और बारिश के साथ जमकर हुई ओलावृष्टि के कारण हर तरफ ओलों की सफेद चादर बिछ गई। क्या सड़क..क्या खलिहान और क्या घरों के आंगन..हर तरफ सिर्फ बर्फ ही बर्फ नजर आ रही थी। ओलावृष्टि के बाद लोगों ने हर तरफ बिछी बर्फ की तस्वीरें और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किए हैं जिन्हें देखकर हर कोई हैरान है।

शहड़ोल संभाग में दो दिन से रुक रुक कर हो रही बारिश के बीच हुई ओलावृष्टि

अजयारविंद नामदेव,शहड़ोल। शहड़ोल संभाग के उमारिया, शहड़ोल व अनूपपुर जिले में आज सुबह से रुक रुक कर हो रही बारिश के बीच शाम होते होते उमारिया व शहडोल जिले के कुछ क्षेत्रों के ओलावर्ष्टि शुरू हो गई, इस बेमौसम बरसात व ओला वर्ष्टि से न केवल फिजा में एक बार फिर ठंडक घुल गई बल्कि किसानों की खड़ी फसल को भी नुकसान हुआ है। शहड़ोल जिले के ब्यौहारी विकासखंड के ग्राम कुदरा पलहा, बेल्हा, ढोढा तथा कोइलारी समेत आसपास के अन्य गांवों में जमकर ओले गिरे। सबसे ज्यादा नुकसान उन फसलों को होगा जो कटाई के बाद खेतों में पड़ी हुई हैं। ऐसे में बेमौसम बरसात से किसानों की फसल खराब होने की कगार पर है।

बड़वानी में आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत एक गंभीर रूप से घायल

समीर शेख,बड़वानी। इधर मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में भी बारिश ने जमकर कहर बरपाया है। यहां राजपुर इलाके में खेत में काम कर रहे दो लोगों पर आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत हो गई. जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है। राजपुर से सटे ग्राम रण गांव की घटना बताई जा रही है। इसमें राजू पिता मेहताब 20 वर्ष निवासी रण गांव की मौत हुई है। वही मोहन पिता नारायण राठौड़ गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राजपुर थाना क्षेत्र का पूरा मामला बताया जा रहा है।

सिंगरौली जिले में कई जगहों पर हुई जमकर बारिश

पुष्पलेश द्विवेदी,सिंगरौली। इधर सिंगरौली जिले में भी कई जगहों पर जमकर बारिश हुई है। चितरंगी तहसील के कई इलाकों में ओलों की हुई बारिश, गेंहू , चना , मसूर , अरहर को भारी नुकसान हुआ है। जिससे किसानों के चेहरे पर मायूसी छा गई है।

कांग्रेस नेता ने की मुआवजा देने की मांग

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus