हेमंत शर्मा,इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर शहर सफाई में देश में नंबर के साथ ही क्राइम में भी नंबर-वन है। ऐसा कहना है एक ट्रक ड्राइवर का। जिस रात को ट्रक ड्राइवर के साथ घटना हुई थी ट्रक ड्राइवर 2 थानों के बीच घूमता रहा और पुलिस ने ड्राइवर की एफआईआर दर्ज तक नहीं की। पीड़ित ट्रक ड्राइवर ने गाड़ी में लगे सीसीटीवी फुटेज (वीडियो) को वायरल किया जिसके बाद सकते में आई पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है
दरअसल इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र स्थित सुपर कॉरिडोर पर पिछले दिनों महाराष्ट्र के धुले से ट्रक चालक गुरजीत सिंह इंदौर से गुजर रहा था तभी सुपर कॉरिडोर पर नशे में दूध चार बदमाशों द्वारा ट्रक को रोककर चालक के साथ बदसलूकी कर ट्रक में तोड़फोड़ की थी। इस पूरी घटना को लेकर ट्रक चालक द्वारा सोशल मीडिया पर शहर की स्वच्छता में नंबर वन होने की बात कहते हुए शहर में बढ़ते अपराधों की पोल खोल दी थी। सोशल मीडिया पर वायरल हुए ट्रक चालक के सीसीटीवी फुटेज से शहर की छवि धूमिल हुई। वीडियो वायरल होने के बाद 24 घंटे के अंदर ही पुलिस ने चारों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों शैलेंद्र चौहान, सचिन ठाकुर, उत्तम उर्फ छोटू, राज मालाकार से पूछताछ में बताया कि घर में झगड़ा होने के बाद वह शराब पीकर रोड पर चालक से अपने ऊपर ट्रक चढ़ाने की बात कहने लगे। जब चालक ने इनकार कर दिया तो उन्होंने चालक के साथ बदसलूकी करते हुए कांच फोड़ दिया। ट्रक चालक द्वारा मामले में थाने पर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर चारों ही बदमाशों को पकड़ कर सलाखों के पीछे कर दिया है। अब बदमाशों के पुराने आपराधिक मामलों में भी पुलिस पूछताछ में जुट गई है।
इधर शहर के एक कारोबारी के घर चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। कारोबारी पत्नी के साथ जलगांव गए हुए है। गार्ड को बांधक बनाकर 3 बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है। सूचना पर पुलिस के अधिकारी एफएसएल की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घटना रात 1 बजे की बताई गई है। गार्ड ने परिवार को चोरी होने की सूचना दी थी। घटना साउथ तुकोगंज रोड स्थित बंगले की है। तुकोगंज पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक