स्पोर्ट्स डेस्क. श्रीलंका के टेस्ट कप्तान दिमुथ करुणारत्ने (Dimuth Karunaratne) ने अपने पद से हटने का फैसला किया है. उन्होंने स्पष्ट किया कि, वह आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ अगले महीने होने वाली टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच के बाद श्रीलंका टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ देंगे. करुणारत्ने की कप्तानी में श्रीलंकाई टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के मौजूदा चक्र में 5वें स्थान पर रही.
करुणारत्ने ने कहा कि, मैंने चयनकर्ताओं को सूचित किया है कि नए टेस्ट चक्र के लिए एक नया कप्तान नियुक्त करना अच्छा है. मैं आयरलैंड सीरीज के बाद पद छोड़ने के लिए तैयार हूं. वह अगली डब्ल्यूटीसी चक्र के बीच में कप्तानी नहीं छोड़ना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि, मुझे लगता है कि नए टेस्ट चक्र की शुरुआत नए कप्तान के साथ किया जाना चाहिए.
वेलिंग्टन में खेले टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले के चौथे दिन सोमवार को न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को पारी और 58 रन से हरा दिया इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने दो मैचों की सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने चार विकेट पर 580 रन बनाकर पहली पारी को घोषित किया. टीम की ओर से केन विलियमसन (215) और हेनरी निकोल्स (200) ने दोहरे शतक जड़े. श्रीलंका पहली पारी में 164 रन पर ही ढेर हो गई. इसके बाद फॉलोऑन खेलते हुए दूसरी पारी में श्रीलंका की टीम ने कुछ संघर्ष किया लेकिन 358 रन बनाकर आउट हो गई.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक