साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी Kia ने इंडियन मार्केट में अपनी सबसे किफायती एसयूवी Kia Sonet के नए अपडेटेड वर्जन को लॉन्च कर दिया है. आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी नई 2023 Kia Sonet में न केवल अपडेटेड इंजन दिया गया है बल्कि इसे नए कीमत में पेश किया गया है. इसकी कीमत 7.79 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप वेरिएंट GT लाइन के लिए 13.09 लाख रुपये तक जाती है. कंपनी का दावा है कि अपडेटेड एसयूवी का इंजन नए रियल ड्राइविंग इमिशन (RDE) नॉर्म्स के तहत तैयार किया गया है, जो कि आगामी 1 अप्रैल से लागू किया जाएगा.

2023 Kia Sonet Features: इस कार में आप लोगों को 10 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कल्सटर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कीलेस एंट्री, एंड्रॉयड ऑटो, एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, इंजन स्टार्ट और स्टॉप बटन, रियर एसी वेंट्स, क्रूज कंट्रोल, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील दिया गया है. इसके अलावा 2023 किआ सोनेट में EBS, डुअल एयरबैग्स, ABS, ब्रेक असिस्ट, रियर पार्किंग कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबलिटी कंट्रोल, ऑटो हेडलैंप्स जैसे कई सेफ्टी फीचर्स दिए हैं.

Kia Sonet 2023 में दिए गए इंजन को अपडेट किया गया है, इस कार में मिलने वाला इंजन 1 अप्रैल से लागू होने वाले नए RDE और BS6 फेज 2 एमिशन नॉर्म्स के साथ कम्पैटिबल है. केवल इतना ही नहीं, ये इंजन ई20 फ्यूल पर भी दौड़ सकता है.